चलो अमरनाथ दर्शन करिये ये है भोले का द्वार दर्शन करिये,
ख़ाली जाना नहीं झोली भरिये, बाबा का ज़रा ध्यान करिये,
भोले का ध्यान करिये, ॐ शिव ॐ शिव जपिये शिव जी का नाम सुबहो शाम जपिये,
लाज मेरी भोले नाथ जी रखना, देके वरदान मेरी ख़ाली झोली भरना, शिव जी हो सुनियो अर्ज मेरी दुःख दूर करना दासी पे भोले नाथ बाबा दया करना,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
भोले नाथ जी दया करिये भक्तो को वरदान दीजिये, बाबा का ज़रा ध्यान करिये, भोले का ज़रा ध्यान करिये....
अमर नाथ बाबा सच्चा तेरा धमा है मैंने भी सुना बाबा तेरा बड़ा नाम है, करो कल्याण मेरा बाबा बर्फानी इनके विश्वाश आई द्वार पे दीवानी,
शिव शम्बू कल्याण करिये, भक्तो को वरदान दीजिये, भोले का ज़रा ध्यान करिये....
चलो अमरनाथ दर्शन करिये ये है भोले का द्वार दर्शन करिये, ख़ाली जाना नहीं झोली भरिये, बाबा का ज़रा ध्यान करिये,
पूरा महादेव मंदिर : उतर प्रदेश के मेरठ के पास एक छोटे से गाँव में स्थापित है पूरा महादेव मंदिर। श्री शिव भक्तों की आस्था का महा केंद्र है यह मंदिर। यह मंदिर बहुत प्राचीन है और सिद्धपीठ माना जाता है। इस मंदिर का निर्माण भगवान् परशुराम जी के द्वारा किया गया है। हरिद्वार से गंगा का पवित्र जल कावड़ लाकर यहाँ चढाने से श्री शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और अत्यंत ही शुभ माना जाता है।