बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के

बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के


बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के Bat Gaye Hain Sab Kard Bhajan Lyrics

बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के,
बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के।

पहले कार्ड मैंने ब्रह्मा जी को भेजा,
ब्रह्मा जी को भेजा ब्राह्मणी को भेजा,
वो तो पढ़ेंगे सारे वेद गौरा तेरी शादी में,
आएंगे हंस सवार गौरा तेरी शादी में,
बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के।

दूसरा कार्ड मैंने विष्णु जी को भेजा,
विष्णु जी को भेजा मैंने लक्ष्मी जी को भेजा,
हां शंख बजेगा सारी रात गौरा तेरी शादी में,
भरेंगे सब भंडार गौरा तेरी शादी में,
बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के।

तीसरा कार्ड मैंने राम जी को भेजा,
राम जी को भेजा मैंने सीता जी को भेजा,
हो हनुमत आएंगे साथ गौरा तेरी शादी में,
आएंगे रथ पर सवार गौरा तेरी शादी में,
बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के।

चौथा कार्ड मैंने कान्हा जी को भेजा,
कान्हा जी को भेजा मैंने राधा जी को भेजा,
मुरली बजेगी सारी रात गौरा तेरी शादी में,
रस रचेगा सारी रात गौरा तेरी शादी में,
बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के।

पांचवा कार्ड मैंने भक्तों को भेजा,
भक्तों को भेजा संतो को भेजा,
नाचें और गायें सारी रात गौरा तेरी शादी में,
कीर्तन करेंगे सारी रात गौरा तेरी शादी में,
बट गए हैं सब कार्ड गौरा तेरी शादी के।


शिवरात्रि भजन | बट गए है सब कार्ड गौरा तेरी शादी के | Shiv Gora Bhajan | Sawan Bhajan (With Lyrics)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title ▹ Bat Gaye Hai Sab Card Goura Teri Shadi Ke
■ Artist ▹ Kanishk
■ Singer ▹ Krisha
■ Music ▹ Kuldeep Mali Aala
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Editing ▹ Surender Ranga
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post