हे जग के पालनहार हरि भजन

हे जग के पालनहार हरि लिरिक्स


हे जग के पालनहार हरि लिरिक्स He Jag Ke Palanhar Hari Bhajan Lyrics

नारायण नारायण नारायण,
हरि नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
हरि नारायण नारायण नारायण।

हे जग के पालनहार हरि,
हे जग के पालनहार हरि,
हां करो भव से बेड़ा पार हरि,
करो भव से बेड़ा पार हरि,
हे जग के पालनहार हरि।

जब जब भी विपदा आयी है,
तब तब तुमने अवतार लिया,
भगतों को सदा उबारा है,
दुष्टों का सदा संहार किया,
शरण आपकी खड़े हैं हम,
करो हम पे भी उपकार हरि,
हे जग के पालनहार हरि।

कर मातारी गणिका तारी,
सदना और अजामिल तारे,
हो कर मातारी गणिका तारी,
सदना और अजामिल तारे,
आपकी करुणा ने ना जाने कितने,
डूबे बेड़े पार उतारे,
मुझ पापी पर थोड़ी कृपा,
कर दो हे तारणहार हरि,
हे जग के पालनहार हरि।

आओ अब ना देर करो तुम,
खाली झोली भर दो प्रभु,
मांगूं चरणन की प्रीत सदा मैं,
मन चाहा वर दे दो प्रभु,
कब से आस लागाए हूं,
करो मेरा भी उद्धार प्रभु,
हे जग के पालनहार हरि।


हे जग के पालन हर हरी He Jag Ke Palanhaar Hari | Vishnu Bhajan | Vishnu Songs | Kumar Vishu | Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post