जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना लिरिक्स Jabse Sati Ne Chhoda Shiv Bhajan Lyrics

जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना लिरिक्स Jabse Sati Ne Chhoda Shiv Bhajan Lyrics


जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना लिरिक्स Jabse Sati Ne Chhoda Shiv Bhajan Lyrics

जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।

मेरे पिता ने यज्ञ रचाया है,
सबको बुलाया पर हमें ना बुलाया है,
हो जाऊंगी जरूर मैंने दिल में है ठाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।

बिना बुलाए कहीं जाते नहीं है,
जाते हैं तो मान पाते नहीं हैं,
मानो हमारी तुम्हें पड़े पछताना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।

सब देवों के आसन लगे हैं,
मेरे पति का कोई आसन नहीं है,
जल के मरुंगी मैंने दिल में है ठाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।

कैलाश पर्वत पे शोर हुआ है,
भोले बाबा को बड़ा क्रोध हुआ है,
चले हैं वहां से जैसे पवन सुहाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।

जहां जहां सती के अंग गिरे है,
वहां वहां सुंदर भवन बने हैं,
हो चरणों में झुकता है सारा जमाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।


सावन भजन | जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना | Shiv Gora Bhajan | Bhole Sawan Bhajan | Komal Gouri


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title ▹ Jab Se Sati Ne Chhoda Shiv Ka Thikana
■ Artist ▹ Neelkamal
■ Singer ▹Komal Gouri
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹ Max Ranga
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें