मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं

मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने गणपति जी आए,
भोले बाबा वेदों में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने ब्रह्मा जी आए,
मेरे भोले बाबा सृष्टि में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने विष्णु जी आए,
मेरे भोले बाबा शंखों में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने शंकर जी आए,
मेरे भोले बाबा डमरू में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने रामा जी आए,
मेरे भोले बाबा धनुष में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने कान्हा जी जाए,
मेरे भोले बाबा बंसी में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने नारद जी आए,
मेरे भोले बाबा वीणा में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
एक नाम लिया मैंने दुनिया में आए,
मेरे भोले बाबा भक्तों में तेरा नाम है,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं,
मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम हैं।
सावन भजन | मेरे भोले बाबा हजारों तेरे नाम है | Mere Bhole Baba Hajaro Tere Naam Hain | Sawan Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
■ Title ▹ Mere Bhole Baba Hajaro Tere Naam Hain
■ Artist ▹ Kanishk
■ Singer ▹Kashish
■ Music ▹Kuldeep Mali Aala
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Editing ▹ Surender Ranga
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं