तुम्हारा वो दोस्त जो कह रहा था Tumhara Wo Dost Song

तुम्हारा वो दोस्त जो कह रहा था Tumhara Wo Dost Song



तुम्हारा वो दोस्त जो कह रहा था,
की नींद नहीं आती,
मेरा मन नहीं लग रहा।

वो जिसका चेहरा,
चमकता था हमेशा,
अब सूख गया है,
टनाटन नहीं लग रहा।

या वो जिसका सही पटरी पर,
चलता जीवन नहीं लग रहा,
ये गीत यहीं रोक दो,
उससे बात कर लो यार।

की आज का दिन,
तुम्हारे लिए दिन,
उसके लिए सदी हो सकती है,
बात छोटी है मगर,
असर है बड़ा,
देख लो तुमसे यदि हो सकती है।

वो जिसके मां बाप में से,
कोई गुज़र गया हो,
वो कहता तो है कि मैं ठीक हूं,
बहादुर भी है पर कहीं डर गया हो,
चाहे पिछली बार तुमसे,
वो लड़कर गया हो,
ये गीत यहीं रोक दो,
उससे बात कर लो यार।

की आज का दिन,
तुम्हारे लिए दिन,
उसके लिए सदी हो सकती है,
बात छोटी है मगर,
असर है बड़ा,
देख लो तुमसे यदि हो सकती है।

कुछ बन कर लौटूंगा,
सबसे जो कह गया हो,
इस बार भी पेपर में कुछ,
नंबरों से जो रह गया हो,
उसकी उम्मीदों के घर का,
एक और माला ढह गया हो,
ये गीत यहीं रोक दो,
उससे बात कर लो यार।

की आज का दिन,
तुम्हारे लिए दिन,
उसके लिए सदी हो सकती है,
बात छोटी है मगर,
असर है बड़ा,
देख लो तुमसे यदि हो सकती है।


Baat Kar lo Yaar by Rahgir | बात कर लो यार - राहगीर


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Baat Kar lo Yaar.
Song Credits :
Lyricist, Singer : Rahgir
Directed by : Shyam Babu

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post