ओ गौरी की आंख के तारे भजन

ओ गौरी की आंख के तारे,
शिव के राज दुलारे,
तेरी शरण हम आए हैं गणपति,
पूजें चरण तिहारे,
प्रभु जी हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे,
गणपति हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे।
प्रथमें पूजन करें तुम्हारा,
संकट सभी हटा दो,
संकट सभी हटा दो गजानन,
संकट सभी हटा दो,
हे गणनायक सुख के सागर,
करुणा तुम बरसा दो,
करुणा तुम बरसा दो गजानन,
करुणा तुम बरसा दो।
तुम्ही बांटते हो भक्तों को,
सुख समृद्धि सारे,
तेरी शरण हम आए हैं गणपति,
पूजें चरण तिहारे,
प्रभु जी हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे,
गणपति हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे।
ओ गौरी की आंख के तारे,
एकदंत दयावन्त हो स्वामी,
चार भुजायें हैं धारी,
चार भुजाएँ हैं धारी गजानन,
चार भुजायें है धारी,
बल बुद्धि विद्या के दाता,
मूषक तेरी सवारी,
मूषक तेरी सवारी गजानन,
मूषक तेरी सवारी।
दीन हीन की रक्षा करते,
कृपा भरे भंडारे,
तेरी शरण हम आए हैं गणपति,
पूजें चरण तिहारे,
प्रभु जी हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे,
गणपति हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे।
ऋद्धि सिद्धि के देने वाले,
तेरे हैं खेल निराले,
तेरे हैं खेल निराले गजानन,
तेरे हैं खेल निराले,
लड्डुअन का तुम्हें भोग है भाये,
भगतों के रखवाले,
भगतों के रखवाले गजानन,
भगतों के रखवाले।
केवल अपने भक्तों का तुम,
देते सदा सहारे,
तेरी शरण हम आए हैं गणपति,
पूजें चरण तिहारे,
प्रभु जी हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे,
गणपति हर लीजे हर लीजे,
आके विघ्न हमारे।
ओ गौरी की आंख के तारे O Gauri Ke Aakh Ke Tare | Ganesh Bhajan | Ganesh Song | Bhajan Songs | Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
O Gauri Ki Aankh Ke Taare,
Shiv Ke Raaj Dulaare,
Teri Sharan Hum Aaye Hain Ganpati,
Poojen Charan Tihaare,
Prabhu Ji Har Lije Har Lije,
Aake Vighn Hamaare,
Ganpati Har Lije Har Lije,
Aake Vighn Hamaare.
Singer: Shailendra Bhartti
Lyrics: Kewal Vinayak
Music: Bijender Chauhan
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं