जी कर रहा मेरा बाबा जी मैं तेरी गोद में सो जाऊ
जी कर रहा मेरा बाबा जी मैं तेरी गोद में सो जाऊ
धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति में महा खो जाऊं,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
मेरे तन और मेरे मन में,
वास रहे बस तेरा।
बुरे कर्म के रास्ते ऊपर,
पैर चले ना कदें मेरा।
तू है एकला भतैरा बाबा,
दुनिया त में के चाहूं।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
बहुत सह लिया दर्द जगत का,
अब आया हूं सोदी में।
मनै सुनी सुख परम मिलै स,
बैठ के तेरी गोदी में।
छोड़ के सारा झूठा झमेला,
तेरे पर मर मिट जाऊं।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
लेके ना के जाना साथ में,
खोटा लालच माया का।
अमृत चरण का प्याल दे बाबा,
पाप कटे मेरी काया का।
तेरी छतरी के नीचे नाथ जी,
मैं अपनी उम्र बिताऊं जी।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
क्योंकि भूले गजेन्द्र स्वामी,
पल-पल आवे तेरी याद।
हाथ पकड़ के आंत जगाया,
भंवर लाल करै धन्यवाद।
लक्की शर्मा भजन करे बिन,
कैसे पार उतर जाऊं।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति में महा खो जाऊं,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
तेरी भक्ति में महा खो जाऊं,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
मेरे तन और मेरे मन में,
वास रहे बस तेरा।
बुरे कर्म के रास्ते ऊपर,
पैर चले ना कदें मेरा।
तू है एकला भतैरा बाबा,
दुनिया त में के चाहूं।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
बहुत सह लिया दर्द जगत का,
अब आया हूं सोदी में।
मनै सुनी सुख परम मिलै स,
बैठ के तेरी गोदी में।
छोड़ के सारा झूठा झमेला,
तेरे पर मर मिट जाऊं।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
लेके ना के जाना साथ में,
खोटा लालच माया का।
अमृत चरण का प्याल दे बाबा,
पाप कटे मेरी काया का।
तेरी छतरी के नीचे नाथ जी,
मैं अपनी उम्र बिताऊं जी।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
क्योंकि भूले गजेन्द्र स्वामी,
पल-पल आवे तेरी याद।
हाथ पकड़ के आंत जगाया,
भंवर लाल करै धन्यवाद।
लक्की शर्मा भजन करे बिन,
कैसे पार उतर जाऊं।
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति में महा खो जाऊं,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊं।
गुरु गोरखनाथ स्पेशल भजन - जी कर रहा मेरा बाबा जी मैं तेरी गोद मैं सो जाऊँ - Latest Gorakhnath Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer :- Lucky Sharma
𝐖𝐫𝐢𝐭𝐞𝐫 :- Gajender swami Kurlan 9996800660
Editing :- 𝐌𝐫. 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡
𝐖𝐫𝐢𝐭𝐞𝐫 :- Gajender swami Kurlan 9996800660
Editing :- 𝐌𝐫. 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
