सखी मेरी चुनर पे रंग गयो डाल भजन
सखी मेरी चुनर पे रंग गयो डाल, यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल। निकली थी ओढ़ के मैं पीली चुनरिया, जाने कहां से सखी आयो सँवरिया, पीली मेरी चुनर को कर गयो लाल लाल यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल। सखी मेरी चुनर पे रंग गयो डाल, यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल।। विनती करी मैंने हाथ जोड़ के, कोशिश करी मैंने बचने की दौड़ के, पीछे पीछे दौड़ा सखी ले के गुलाल, यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल।। सखी मेरी चुनर पे रंग गयो डाल, यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल।। कुछ भी सखी मैं कर ना पाई, जब उसने पकड़ी मेरी कलाई, मल गयो मेरे मुख पे गुलाल, यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल, सखी मेरी चुनर पे रंग गयो डाल, यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल।
Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
VIDEO
सखी मेरी चुनर पे रंग गयो डाल यशोदा को लाल वो तो नन्द जी को लाल priyan jaykeshyam bhajan holi2025 ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।