तेरे बिन कोई न हमारा है, श्याम, तेरा ही अब सहारा है।
आज आओ मोहन, मुझ पर उपकार करो, कष्ट हर लो मेरे सारे, मेरा उद्धार करो। कन्हैया, सुनो आज अर्जी मेरी,
मैं करता हूँ अरदास दिल से तेरी। कोई न अपना आज है, किसी से नहीं आस है, तेरा ही आसरा, तेरा ही विश्वास है। दिल ने तुमको ही अब पुकारा है, श्याम, तेरा ही अब सहारा है।
तेरे दर पे हम आए, मन में ये आशा लाए, आज तक तेरी कृपा से ही, काम सब होते आए। खड़े श्याम, तेरी शरण, आज हम लुटा दे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तू खुशियाँ मिटा दे, तू ग़म। ये ज़िंदगी की डोर, श्याम तेरे ही हाथ है, मिलेगी सारी खुशियाँ, मिले जो तेरा साथ है। दास अंकुश को तू ही प्यारा है, श्याम, तेरा ही अब सहारा है।
हालात काबू से बाहर जाने लगे तो गाओ ये भजन || Khatu Shyam Bhajan By Saurabh Madhukar || Lyrical Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।