जब भी कोई हारेगा उसे श्याम जिताएगा
जब भी कोई हारेगा उसे श्याम जिताएगा
जब भी कोई हारेगा
उसे श्याम जिताएगा
जो हार के शरण पड़े
उसे कौन हराएगा
जब दिन थे बुरे मेरे
छुप छुपकर रोता था
अपने हालातों से
बेबस मैं होता था
तब अपने प्रेमी से
मुझको मिलवाया था
प्रेमी से मिला मुझको
तूने खाटू बुलाया था
खाटू में बुला मुझको
मेरा दर्द मिटाया था
मेरा दर्द मिटा मुझको
तूने अपना बनाया था
अपनापन दिखा मुझको
मुझे जीना सिखाया था
और जीना सिखा मुझको
तूने प्रेम बढ़ाया था
अब दीनू तेरा बाबा
तेरे गुण गाएगा
तेरे एहसानों को
कभी भूल न पाएगा
अब जितना बचा जीवन
चौखट पे बिताएगा
तेरा हो जाएगा
तुझको ही रिझाएगा
जब भी कोई हारेगा
उसे श्याम जिताएगा
जो हार के शरण पड़े
उसे कौन हराएगा
उसे श्याम जिताएगा
जो हार के शरण पड़े
उसे कौन हराएगा
जब दिन थे बुरे मेरे
छुप छुपकर रोता था
अपने हालातों से
बेबस मैं होता था
तब अपने प्रेमी से
मुझको मिलवाया था
प्रेमी से मिला मुझको
तूने खाटू बुलाया था
खाटू में बुला मुझको
मेरा दर्द मिटाया था
मेरा दर्द मिटा मुझको
तूने अपना बनाया था
अपनापन दिखा मुझको
मुझे जीना सिखाया था
और जीना सिखा मुझको
तूने प्रेम बढ़ाया था
अब दीनू तेरा बाबा
तेरे गुण गाएगा
तेरे एहसानों को
कभी भूल न पाएगा
अब जितना बचा जीवन
चौखट पे बिताएगा
तेरा हो जाएगा
तुझको ही रिझाएगा
जब भी कोई हारेगा
उसे श्याम जिताएगा
जो हार के शरण पड़े
उसे कौन हराएगा
जब भी कोई हारेगा, उसे श्याम जिताएगा... जो हार के शरण पड़े, उसे कौन हरायेगा...
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
