जय हो तेरी गणराज गजानन भजन
जय हो तेरी गणराज गजानन भजन
प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,
तृतीये सिमरूं माँ शारदा,
मेरे काटो सकल कलेश।।
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज,
प्रथम पूज्य तुम देव हो देवा,
देवों के महाराज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
सारी दुनिया में तुमसा,
ना दूजा कोई,
जो भी आशा करे,
पूरी तुमसे हुई,
मंगलकर्ता विघ्नहरैया,
पूरण करते काज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
मांगे दर से तुम्हारे,
तो सब कुछ मिले,
सबका आंगन,
खुशी से है फूले फले,
तीनों लोक के स्वामी हो तुम,
देवों के सरताज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज,
प्रथम पूज्य तुम देव हो देवा,
देवों के महाराज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
द्वितीये आदि गणेश,
तृतीये सिमरूं माँ शारदा,
मेरे काटो सकल कलेश।।
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज,
प्रथम पूज्य तुम देव हो देवा,
देवों के महाराज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
सारी दुनिया में तुमसा,
ना दूजा कोई,
जो भी आशा करे,
पूरी तुमसे हुई,
मंगलकर्ता विघ्नहरैया,
पूरण करते काज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
मांगे दर से तुम्हारे,
तो सब कुछ मिले,
सबका आंगन,
खुशी से है फूले फले,
तीनों लोक के स्वामी हो तुम,
देवों के सरताज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज,
प्रथम पूज्य तुम देव हो देवा,
देवों के महाराज,
जय हो तेरी गणराज गजानन,
जय हो तेरी गणराज।।
जय हो गणराज ~ Jay Ho Ganraj ~ Shahnaaz Akhtar ~ Ganesh Chaturthi Special Bhajan ~ शहनाज़ अख्तर
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
