जगत में पहले नाम तुम्हारो गणेश वंदना
जगत में पहले नाम तुम्हारो गणेश वंदना
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
एकदंत है अंक नवल को,
वाहन मूषक प्यारा,
सुंदर रूप, अनूप है लीला,
माथे तिलक न्यारा,
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
धारक ध्यान, मान हित चित से,
जी से नाम उच्चारो,
भय, बाधा सब दूर होते हैं,
काटत काल किनारो,
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
है कर जोड़ हमारी बिनती,
बिगड़े काज सवaaro,
दीनदयाल, दया कर देयो,
मस्ताना गवाओ रो,
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
लेत रात जग सारो।।
एकदंत है अंक नवल को,
वाहन मूषक प्यारा,
सुंदर रूप, अनूप है लीला,
माथे तिलक न्यारा,
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
धारक ध्यान, मान हित चित से,
जी से नाम उच्चारो,
भय, बाधा सब दूर होते हैं,
काटत काल किनारो,
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
है कर जोड़ हमारी बिनती,
बिगड़े काज सवaaro,
दीनदयाल, दया कर देयो,
मस्ताना गवाओ रो,
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
जगत में पहले नाम तुम्हारो,
लेत रात जग सारो।।
Jagat Main Pehle Naam Tumharo /Shri Ganesh Bandna By Babulal Mastana/#skbundelkhand #gneshvandna
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
