खाटू वाला श्याम मेरे घर आया भजन

खाटू वाला श्याम मेरे घर आया भजन

 
खाटू वाला श्याम मेरे घर आया भजन

खाटू वाला श्याम मेरे घर आया,
घर आया, मेरे घर आया,
मुझ पर तरस ये खा गया~
और मेरा मान बढ़ा गया~
खाटू वाला श्याम मेरे घर आया,
घर आया, मेरे घर आया।।

सुन ली मेरे बाबा ने फरियाद,
रख ली इसने आज भगत की लाज~
अर्जी मेरी इसने सुनी~
अर्जी मेरी इसने सुनी~
सेवक का साथ निभा गया~
और दुनिया को दिखला गया~
खाटू वाला श्याम मेरे घर आया,
घर आया, मेरे घर आया।।

कैसे करूँ मैं बाबा का सत्कार,
निर्धन तो बस दे सकता है प्यार~
क्या दूँ भला सोचूँ खड़ा~
क्या दूँ भला सोचूँ खड़ा~
ये सच्ची प्रीत निभा गया~
और रूखी-सुखी खा गया~
खाटू वाला श्याम मेरे घर आया,
घर आया, मेरे घर आया।।

श्याम के दिल में भक्तों से है प्यार,
श्याम लगाएँ भक्तों का बेड़ा पार~
पलके बिछा कब से खड़ा~
पलके बिछा कब से खड़ा~
अपने भक्तों को भा गया~
और खाटू छोड़ के आ गया~
खाटू वाला श्याम मेरे घर आया,
घर आया, मेरे घर आया।।

दिल में मेरे श्याम की है तस्वीर,
हर्ष जगी है आज मेरी तक़दीर~
सुन ओमकी गाऊँ सदा~
सुन ओमकी गाऊँ सदा~
मुझको भुलाया न गया~
और लीलें चढ़ के आ गया~
खाटू वाला श्याम मेरे घर आया,
घर आया, मेरे घर आया।।



Khatu Bhajan ● खाटू वाला श्याम मेरे घर आया ● Dilli Se Nikli Gaadi Khatu Chali ● Rajesh Singhpuria

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post