छोटे से टूटे से इस घर में आए है बाला जी Hanuman Bhajan Chhote Se Tute Is Ghar Bhajan
छोटे से टूटे से इस घर में आये है बालाजी, देख लो आके जग वालो अंजनी लाला जी, अपने हाथ भोग लगाऊं बालाजी, रूखा सूखा जो है खिलाऊ बालाजी, मेरे मन के मंदिर में तू है बालाजी, सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी। जय बाला कर दया हे बाला।।
पूजा जानू ना साधना जानू ना, कैसे तेरा सत्कार में करूँ, जी ये चाहे है तुझको बिठा के आज, अपने हाथो ये श्रृंगार में करूँ, देख तुझे सामने होश खो सा जाए, क्या करूँ क्या नहीं मन समझ ना पाय, तू जो कहे आज मुझसे में करूँ वही, सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी। जय बाला कर दया हे बाला।।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
पायी कभी ना माँ की ममता, जो थे अपने मुख मोड़ वो चले, मेने तुझे ही अपना माना है, टूट जाऊँ जो छोड़ तू चले, मुझे तेरा प्यार हरेक रूप में मिले, जीवन की धुप और छाव में मिले, तेरे सिवा मेरा कोई और है नही, सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी।
जय बाला कर दया हे बाला।।
छोटे से टूटे से इस घर में आये है बालाजी, देख लो आके जग वालो अंजनी लाल जी, अपने हाथ भोग लगाऊं बालाजी, रूखा सूखा जो है खिलाऊ बालाजी, मेरे मन के मंदिर में तू है बालाजी, सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी।
Chote se toote se is Ghar mein aaye Hain Balaji Hindi song
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।