दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स Duniya Rachane Wale Ko Bhagwan Lyrics

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है Hanuman Bhajan Lyrics Hindi Duniya Rachane Wale Ko Bhagwan Lyrics Hindi 


Latest Bhajan Lyrics

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
हो जाते है जिसके अपने पराए,
हनुमान उसको कंठ लगाए
जब रूठ जाए संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है
जो चीज़ माँगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
संकट में जो भी इनका ध्यान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
कट जाए संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में
भक्त की बातों को झूठ मत बनाओ
फिर ना फसोगे जीवन मरन में
और देवता चित्त ना धरही
हनुमत से सर्वा सुख कराई
इनके सीने में हर धाम राम सिया रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट कटे मिटही सब पीरा
जो सुमिरत हनुमत बल बीरा
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हारने वेल को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
हो जाते है जिसके अपने पराए,
हनुमान उसको कंठ लगाए
जब रूठ जाए संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हारने वेल को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है
जो चीज़ माँगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
संकट में जो भी इनका ध्यान करते है
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हारने वेल को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
कट जाए संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में
भक्त की बातों को झूठ मत बनाओ
फिर ना फसोगे जीवन मारन में
और देवता चित्त ना धरहि
हनुमत से सर्व सुख करही
इनके सीने में हर धाम राम सिया रहते है
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हारने वेल को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हारने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट कटे मिटही सब पीरा
जो सुमिरत हनुमत बल बीरा
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हारने वेल को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
 

Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hain [Full Song] Ram Na Milenge Hanuman Ke Binaa

दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये।
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा।
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥
॥ दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं...॥

दुनियाँ में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है।
जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी।
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥
॥ दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं...॥

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में।
लख्खा की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में।

और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही।

इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥

दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url