दुनिया रचने वाले को भगवान कहते
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
(अंतरा 1)
हो जाते हैं जिसके अपने पराए,
हनुमान उसको कंठ लगाए।
जब रूठ जाए संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा।
अपने भक्तों का बजरंगी मान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
(अंतरा 2)
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
जो हनुमान जी के बस में नहीं है।
जो चीज़ माँगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली, खुशियों से भरेगी।
संकट में जो भी इनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
(अंतरा 3)
कट जाए संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में।
भक्त की बातों को झूठ मत बनाओ,
फिर ना फँसोगे जीवन-मरण में।
और देवता चित्त ना धरही,
हनुमत से सर्व सुख करई।
इनके सीने में हर धाम राम-सिया रहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
(अंतरा 4 - दोहा)
संकट कटे, मिटे ही सब पीरा,
जो सुमिरत हनुमत बल बीरा।
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kahte Hain [Full Song] Ram Na Milenge Hanuman Ke Binaa
हनुमान जी वह शक्ति हैं, जो संकटों को पल में हर लेते हैं। जहाँ भगवान ने सृष्टि रची, वहीँ हनुमान भक्तों के दुखों का नाश करते हैं। जब अपने-पराए सब साथ छोड़ दें, तब बजरंगी अपने भक्त को गले लगाते हैं। जैसे कोई माँ अपने बच्चे को अंधेरे में सहारा देती है, वहीँ हनुमान जी संसार के रूठने पर भी भक्त का मान रखते हैं।
उनके लिए कोई काम असंभव नहीं। जो माँगो, वह पल में पूरा करते हैं, जैसे सूरज की किरणें हर कोने को रोशन कर देती हैं। उनकी शरण में झोली खुशियों से भर जाती है, और संकट धूल-सा उड़ जाता है। जो भी सच्चे मन से उनका स्मरण करता है, उसकी हर पीड़ा मिट जाती है।
उनके चरणों में बैठकर देखो, हर संकट कट जाता है। भक्त की पुकार को वह कभी झूठ नहीं होने देते। उनके सीने में राम-सीता का वास है, और उनकी कृपा से हर सुख मिलता है। वह बलवीर हैं, जिनका नाम लेने से ही मन में शक्ति और विश्वास जाग उठता है।
Rachnewale Ko Bhagwan Kehte Hain
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga,Natraj
Lyricist: Shrikant Mishra
Album: Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina
Related Post
- बता हनुमान पियारा रे भाई कुण से देश भजन
- चलो चलो रे बागेश्वर धाम बैठे बालाजी
- लंका में जइयो हनुमान ऐसे कह देना भजन
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |