जब जब प्रेमी कही पे कोई रोता है
आँख के आँसू से चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई मेी तुमको पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
तू है मेरा इक सावरा, तू है मेरा इक सावरा,
मई हू तेरा इक बावरा, मई हू तेरा इक बावरा,
सुनता नही मेरी भला क्यूँ, सुनता नही मेरी भला क्यूँ,
इतना बता दे क्या माझरा, इतना बता दे क्या माझरा,
कैसे काहु तू है मेरा, कैसे काहु तू है मेरा,
जो कुच्छ मेरा वो है तेरा, जो कुच्छ मेरा वो है तेरा,
आता नही है समझ कुच्छ मुझे,
आता नही है समझ कुच्छ मुझे,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे.
आँख के आँसू से चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई मेी तुमको पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
तू है मेरा इक सावरा, तू है मेरा इक सावरा,
मई हू तेरा इक बावरा, मई हू तेरा इक बावरा,
सुनता नही मेरी भला क्यूँ, सुनता नही मेरी भला क्यूँ,
इतना बता दे क्या माझरा, इतना बता दे क्या माझरा,
कैसे काहु तू है मेरा, कैसे काहु तू है मेरा,
जो कुच्छ मेरा वो है तेरा, जो कुच्छ मेरा वो है तेरा,
आता नही है समझ कुच्छ मुझे,
आता नही है समझ कुच्छ मुझे,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे.
हारे हारे हारे हारे के सहारे Yogesh Chaturvedi जो हारा हुवा है वो बाबा से पुकार करे हरे के सहारे
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |