कृपा से तेरी सावरे मेरे बन जाते काम भजन

कृपा से तेरी सावरे मेरे बन जाते काम भजन

(मुखड़ा)
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे,
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं,
मुझे चिंता नहीं है कोई, चिंता नहीं है कोई, तेरा जो साथ है।।

(अंतरा)
दरकार है किसी की कहां, तुम जो साथ हो,
दरकार है किसी की कहां, तुम जो साथ हो,
दुनिया से है क्या लेना, मुझे तुमसे काम है।
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं,
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं।
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे।।

होंठों पे तेरे नाम मेरे हरदम हो सांवरे,
होंठों पे तेरे नाम मेरे हरदम हो सांवरे,
तेरा नाम तो सांवरे, अमृत के समान है।
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं,
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं।
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे।।

चरणों में ही अपने मुझको सदा रखना तुम यूं ही,
चरणों में ही अपने मुझको सदा रखना तुम यूं ही,
तुमने दिया यह जीवन, तेरे ही नाम है।
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं,
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं।
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे।।

गृहप्रवेश तुमसे मेरी, कृपा ऐसी करो प्रभु,
चरणों में ही मेरी, तुम्हारी अंतिम शाम हो।
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं,
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं।
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे।।

(पुनरावृति)
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे,
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं।
मुझे चिंता नहीं है कोई, चिंता नहीं है कोई, तेरा जो साथ है।
कृपा से तेरी सांवरे, मेरे बन जाते काम हैं।
सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे।।
 

Kripa Se Teri Saanware_कृपा से तेरी साँवरे_Hit Krishna Bhajan_Preeti Dev_Saawariya Music

साँवरे की कृपा का ऐसा जादू है कि हर काम अपने आप बन जाता है। यह भजन उस भक्त के मन की पुकार है, जो साँवरे के साथ को पाकर निश्चिंत हो जाता है। जब होंठों पर उनका नाम अमृत-सा बरसता है, तो दुनिया की कोई जरूरत नहीं रहती। साँवरे का साथ ही जीवन का सबसे बड़ा सहारा है, जो हर चिंता को मिटा देता है।  

भक्त बस यही चाहता है कि साँवरे के चरणों में उसका जीवन बीते और अंतिम साँस भी उनकी शरण में निकले। यह भजन सिखाता है कि साँवरे का नाम और उनकी कृपा वो शक्ति है, जो हर बाधा को पार कर जीवन को प्रेम और शांति से भर देती है। बस उनके चरणों में मन लगाओ, और सारा संसार सुखमय हो जाएगा।  

जय श्री श्याम।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post