सांवरिया तेरी यारी मुझको भजन
सांवरिया तेरी यारी मुझको रास आ गयी
दिल की बात बताने तेरे पास आ गई,
सांवरिया तेरी यारी मुझको रास आ गयी,
कैसी दुनिया दारी बाबा कैसी रिश्ते दारी,
हर रिश्ते पे हमने देखा श्याम है पैसा भारी.
जब जब सोचु ऐसा तेरी याद आ गई,
सांवरिया तेरी यारी मुझको रास आ गयी,
बिन मतलब के सांवरिया यारी है सब से निभाए,
कर्मा धना नरसी जैसे रिश्ते खुभ निभाए,
तेरा ऐसा प्यार सँवारे मेरी आंख भर गई,
सांवरिया तेरी यारी मुझको रास आ गयी,
अपनी पगली को सांवरिया अपनी शरण में रखना,
अपनी भगति का मेरे दिल में दीप जलाये रखना,
तेरी रेहमत की रही पर बरसात हो गई,
सांवरिया तेरी यारी मुझको रास आ गयी
Dil Kee Baat Bataane Tere Paas Aa Gaee,
Saanvariya Teree Yaaree Mujhako Raas Aa Gayee,
Mera Shyam Aa Jata Mere Samne By Mayank Aggarwal
श्याम, जब मन गभराए, तुम्हारी छवि सामने आती है, जैसे कोई सच्चा साथी हर मुश्किल में हाथ थामे। दिल की बात कहने तेरे पास चली आई, और तेरी यारी मन को ऐसी रास आई कि और कुछ न चाहिए।
दुनिया की रीत देखो—रिश्तों पर पैसा भारी। पर तुम, साँवरिया, बिना मतलब के यारी निभाते हो। कर्मा, धना, नरसी की तरह प्रेम बाँटते हो। तेरा ऐसा प्यार कि आँखें छलक पड़ीं। इस पागल भक्त को अपनी शरण में रखना, भक्ति का दीया जलाए रखना।
तेरी रहमत बरसती है, जैसे बारिश प्यासी धरती को भिगो दे। श्याम, तेरी यारी ही सच्ची कमाई है, जो मन को हर पल सुकून देती है। बस, तुझमें डूबकर सारी दुनिया भूल गई।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |