बांके बिहारी कृष्ण मुरारी कृष्णा भजन
बांके बिहारी कृष्ण मुरारी कृष्णा भजन
बांके बिहारी कृष्ण मुरारी मेरे बारी कहा छुपे,दर्शन दीजियो शरण में लीजियो,
हम बलहारी कहा छुपे,
आँख मचोली हमें ना भये,
जग माया के जाल भिछाये,
रास रचा कर बंसी बजा कर,
देहनो चरा कर प्रीत जगह कर,
नटवर नगर निस्तुर रे छलियाँ,
मेरे बारी कहा छुपे,
बांके बिहारी कृष्ण मुरारी मेरे बारी कहा छुपे,
जय जय राधे श्री राधे श्री राधे राधे,
जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा
Banke Bihari | बांके बिहारी | Jagjit Singh | Banke Bihari Krishna Murari | Devotional Song
Baanke Bihaaree Krshn Muraaree Mere Baaree Kaha Chhupe,Darshan Deejiyo Sharan Mein Leejiyo,
Ham Balahaaree Kaha Chhupe,
Ham Balahaaree Kaha Chhupe,
बाँके बिहारी, कृष्ण मुरारी, नटखट नंदलाल—कहाँ छुपे हो? मन पुकारता है, दर्शन दो, शरण में ले लो। यह आँख-मिचौली अच्छी नहीं, जग की माया जाल बिछाती है। तुम रास रचाओ, बंसी बजाओ, प्रीत जगाकर फिर छलिया बन जाओ।
नटवर, तुम्हारी नटखट लीला ने मन मोह लिया, पर अब और न तड़पाओ। राधे-राधे गाते, तुम्हें बुलाते—दिख जाओ, प्रभु! तुम्हारा दर्शन ही मन की प्यास बुझाएगा, जैसे चातक की तृषा बारिश से मिटे। जय राधे, जय कृष्ण—बस, अपने भक्त को गले लगाओ, सारी माया भूल जाएगी।
नटवर, तुम्हारी नटखट लीला ने मन मोह लिया, पर अब और न तड़पाओ। राधे-राधे गाते, तुम्हें बुलाते—दिख जाओ, प्रभु! तुम्हारा दर्शन ही मन की प्यास बुझाएगा, जैसे चातक की तृषा बारिश से मिटे। जय राधे, जय कृष्ण—बस, अपने भक्त को गले लगाओ, सारी माया भूल जाएगी।
Song : Banke Bihari
Singer : Jagjit Singh
Music Director : Jagjit Singh
Lyricist :- Ravinder Pathania
Label :- Saregama India Ltd
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कजरारे तेरे नैन भजन Kajrare Tere Nain
- तेरी दुनिया दीवानी है Teri Duniya Diwani Hai
- तेरा कैसे करू आभार सांवरे Tera Kaise Karu Aabhar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |