हारिये ना हिम्मत बिसारिये न राम लिरिक्स
हारिये ना हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
दीपक ले के हाथ में सतगुरु राह दिखाये .
पर मन मूरख बावरा आप अँधेरे जाए,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
पाप पुण्य और भले बुरे की वो ही करतातोल,
ये सौदे नहीं जगत हाट के तू क्या जाने मोल,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
जैसा जिस का काम पाता वैसे दाम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
दीपक ले के हाथ में सतगुरु राह दिखाये .
पर मन मूरख बावरा आप अँधेरे जाए,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
पाप पुण्य और भले बुरे की वो ही करतातोल,
ये सौदे नहीं जगत हाट के तू क्या जाने मोल,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
जैसा जिस का काम पाता वैसे दाम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
Hariye Na Himmat Bisariye Na Ram - Pinakin Shah - AZAD - Leela Chitnis, Ashok Kumar, Hansa Wadkar
यह भी देखें You May Also Like
राम नाम जाप महिमा : श्री राम नाम जाप की महिमा अपार है।
श्री राम स्तुति महिमा : श्री राम की महिमा अलौकिक है। श्री राम कण कण में व्याप्त हैं। हर जगह श्री राम का ही नाम है। श्री राम का जन्म और पूरा जीवन ही धर्म स्थापना के लिए हुआ था। श्री राम ने हर पग पर संघर्ष किया और सभी मर्यादाओं का पालन भी किया। उनका जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक आदर्श है। श्री राम हैं मर्यादा पुरुषोत्तम।
श्री राम स्तुति महिमा : श्री राम की महिमा अलौकिक है। श्री राम कण कण में व्याप्त हैं। हर जगह श्री राम का ही नाम है। श्री राम का जन्म और पूरा जीवन ही धर्म स्थापना के लिए हुआ था। श्री राम ने हर पग पर संघर्ष किया और सभी मर्यादाओं का पालन भी किया। उनका जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक आदर्श है। श्री राम हैं मर्यादा पुरुषोत्तम।
नैया पड़ी मंझधार गुरु बिन कैसे लागे पार
भजन नैया पड़ी मंझधार गुरु बिन कैसे लागे पार ॥
साहिब तुम मत भूलियो लाख लो भूलग जाये ।
हम से तुमरे और हैं तुम सा हमरा नाहिं ।
अंतरयामी एक तुम आतम के आधार ।
जो तुम छोड़ो हाथ प्रभुजी कौन उतारे पार ॥
गुरु बिन कैसे लागे पार ॥
मैन अपराधी जन्म को मन में भरा विकार ।
तुम दाता दुख भंजन मेरी करो सम्हार ।
अवगुन दास कबीर के बहुत गरीब निवाज़ ।
जो मैं पूत कपूत हूं कहौं पिता की लाज ॥
गुरु बिन कैसे लागे पार
भजन नैया पड़ी मंझधार गुरु बिन कैसे लागे पार ॥
साहिब तुम मत भूलियो लाख लो भूलग जाये ।
हम से तुमरे और हैं तुम सा हमरा नाहिं ।
अंतरयामी एक तुम आतम के आधार ।
जो तुम छोड़ो हाथ प्रभुजी कौन उतारे पार ॥
गुरु बिन कैसे लागे पार ॥
मैन अपराधी जन्म को मन में भरा विकार ।
तुम दाता दुख भंजन मेरी करो सम्हार ।
अवगुन दास कबीर के बहुत गरीब निवाज़ ।
जो मैं पूत कपूत हूं कहौं पिता की लाज ॥
गुरु बिन कैसे लागे पार
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |