साई देव दया कर दीनो साईं भजन

शिरडी के साईं बाबा हिंदू और मुस्लिम दोनों भक्तों द्वारा आत्म-साक्षात्कार और पूर्णता के अवतार के रूप में साई को स्वीकारते हैं। भले ही साईं बाबा ने अपने व्यक्तिगत व्यवहार में मुस्लिम प्रार्थनाओं और प्रथाओं का पालन किया, लेकिन वे खुले तौर पर किसी भी धर्म के कट्टरपंथी व्यवहार से घृणा करते थे। इसके बजाय, प्रेम और न्याय के संदेशों के माध्यम से, वह मानव जाति के जागरण में विश्वास करते थे।

साई देव दया कर दीनो साईं भजन

साई देव दया कर दीनो कर दीनो तुम महराज,
बुद्धि हीन इस पतित को कर दीनो भव से पार,
साई देव दया कर दीनो हम आये तेरे द्वार,

मन मंदिर में तोहे बसाऊं प्रेम प्रीत की पुष्प चढ़ाऊँ,
स्वास स्वास में तोहे ध्याऊँ,
चलती चाकी देख के दिया कभी न रोये,
दो बाटन के बीच में साबुत बचा ना कोई,
चाकी चाकी सब कहे कीली कहे न कोई,
जो कीली से लागे रहे बांका बाल न बांका होय,
मन मंदिर में तोहे बसाऊं प्रेम प्रीत की पुष्प चढ़ाऊँ,
बिना जपे मैं रह नहीं पाउ कर लेना अपना दास,
साई देव दया कर दीनो कर दीनो तुम महराज
 

साई बाबा दया करो | Sai Baba Daya Karo | साई बाबा भजन | Preeti Sagar |

साई की शरण में आकर मन कृतार्थ हो उठता है, जैसे प्यासा जल पाकर तृप्त हो जाए। उनकी कृपा माँगता हूँ, ताकि ये पतित मन संसार के बंधनों से मुक्त हो। मन के मंदिर में उन्हें बसाना चाहता हूँ, प्रेम के फूल चढ़ाकर, हर साँस में उनका नाम जपना चाहता हूँ। जैसे चक्की के पाटों में सब पिसता है, वैसे ही दुनिया की माया में कोई साबुत नहीं बचता। पर जो साई की कीली से जुड़ा रहे, उसका बाल भी बाँका नहीं होता—वो उनकी छाँव में सुरक्षित रहता है। बिना उनके नाम के जीना मुश्किल है; बस यही अरज है कि मुझे अपना दास बना लें। साई की दया ही भवसागर पार कराएगी।

Song  Sai Baba Daya Karo
Album Sai Baba Bhajans - Preeti Sagar

Artist Preeti Sagar
Music Director Ashok Patki
Lyricist Bhawani Prasad Shukla

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post