मैं लाडली शेरोवाली की माता भजन

मैं लाडली शेरोवाली की माता भजन

(मुखड़ा)
उस ऊँचे मंदिरों वाली की,
मेरी मैया, मेहरों वाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की।।

(अंतरा)
दरबार की शान निराली है,
खाली ना गया सवाली है,
सोई किस्मत खोले मैया,
ये भाग्य जगाने वाली है,
सुनती है सदा सवाली की,
मेरी झोली भरने वाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की।।

जो इसके लाड़ले होते हैं,
वो सदा मौज में होते हैं,
मैया का कोई जवाब नहीं,
ये भक्त मैया के कहते हैं,
लक्ष्मी, दुर्गा, माँ काली की,
माँ अष्टभुजाओं वाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की।।

बिन माँगे झोली भर देगी,
तेरे मन की, मैया, सुन लेगी,
चल स्नेह, मैया के मंदिर में,
ये दुखड़े तेरे हर लेगी,
दीनों की माँ रखवाली की,
जय बोलो वैभवशाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की।।

(पुनरावृत्ति)
उस ऊँचे मंदिरों वाली की,
मेरी मैया, मेहरों वाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की,
मैं लाड़ली शेरोंवाली की।।
 


Navratri 2020 Bhajan | लाडली शेरोवाली की | Ladli Sherowali Ki | Maa Sherawali Bhajan by Vinita Joshi

Song: Ladli Sherowali Ki
Singer: Vinita Joshi 7770900967
Lyrics: Amit Bansal 'Sneh'
Music: Piyush Kushwaha (Om Guru Studio)
Camera: Sachin Yadav
Video: Manoj Creation's & Films

Next Post Previous Post