गुरु बिना घोर अँधेरा भजन

गुरु बिना घोर अँधेरा राजस्थानी भजन

 जैसे मंदिर दीपक बिना सूना,
नही वस्तु का बेरा,
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो।।
जब तक कन्या रहे कुंवारी,
नही पति का बेरा,
आठ पहर वो रहे आलस मे,
खेले खेल घनेरा,
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो।।
मिरगा की नाभी मे बसे किस्तुरी,
नही मिर्ग न बेरा,
गाफिल होकर फिरे जंगल मे,
सुंघे घास घनेरा,
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो।।
पथर माही अग्नी व्यापे,
नही पथर ने बेरा,
चकमक चोट लगे गुरू गम की,
आग फिरे चोफेरा,
मिरगा की नाभी मे बसे किस्तुरी,
नही मिर्ग न बेरा,
गाफिल होकर फिरे जंगल मे,
सुंघे घास घनेरा,
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो।।
मोजीदास मिल्या गुरू पुरा,
जाग्या भाग भलेरा,
कहे मनरूप शरण सत्गुरु की,
गुरु चरना चित मेरा,
मिरगा की नाभी मे बसे किस्तुरी,
नही मिर्ग न बेरा,
गाफिल होकर फिरे जंगल मे,
सुंघे घास घनेरा,
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो।।
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो,
जैसे मंदिर दीपक बिना सूना,
नही वस्तु का बेरा,
गुरु बिना घोर अँधेरा रे संतो।।
 
राजस्थानी शब्दों की प्रधानता वाले इस भजन का आशय है की मंदिर जैसे दीपक/दीप के अभाव में सूना होता है, ऐसे ही गुरु के बिना हृदय में / जीवन में अँधेरा होता है। उसे तत्व का बोध नहीं होता है। 
 
चेतावनी भजन : चेतावनी भजन का का मूल विषय व्यक्ति को उसके अवगुणों के बारे में सचेत करना और सत्य की राह पर अग्रसर करना होता है। राजस्थानी चेतावनी भजनो का मूल विषय यही है। गुरु की शरण में जाकर जीवन के उद्देश्य के प्रति व्यक्ति को सचेत करना ही इनका भाव है। चेतावनी भजनों में कबीर के भजनो को क्षेत्रीय भाषा में गया जाता है या इनका कुछ अंश काम में लिया जाता है। गुरु के ज्ञान के बिना जीवन में अँधेरा ही अँधेरा है क्योंकि जीवन का उद्देश्य विस्मृत होने लगता है, अतः गुरु के ज्ञान का बहुत अधिक महत्त्व होता है. जैसे मंदिर दीपक के बिना सूना होता है, ऐसे ही बिना गुरु ज्ञान के जीवन सुना होता है.


Guru Bina Gor Andhera || Chotu Singh Rawna || Shri Ratnam Music || Rajasthani Bhajan ||
 
Guru Bina Ghor Andhera Re Santo,
Jaise Mandir Deepak Bina Soona,
Nahee Vastu Ka Bera,
Guru Bina Ghor Andhera Re Santo..

Singer : Chotu Singh Rawna
Lyrics& Composition : Traditional
Music & Mix Master : Parmen @ Arrow Music
D.O.P. : Suresh Sirvi
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post