जोगियाँ जोगियाँ रोम रोम में तू ही
जोगियाँ जोगियाँ रोम रोम में तू ही
जोगियाँ जोगियाँ
रोम रोम में तू ही वसा है सांसो में खुश्बू तेरी,
तू ही मेरा अल्ल्हा साई तू ही मेरी बंदगी,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ ...
तेरे कारण जग ये छोड़ा तुझसे नाता जोड़ लिया,
क्या होगा अब मेरा बाबा जो तूने नाता तोड़ लिया,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ...
साई नाम का पिया है प्याला मैं तो हो गया रे मत वाला,
साई नाम की धुन है ऐसी साई नाम की जपु मैं माला,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ...
साई अजब है फ़कीर नराला,
इस में काबा इस में शिवाला,
हिन्दू मुस्लिम सब की माने इस ने पल में किया उजाला,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ...
रोम रोम में तू ही वसा है सांसो में खुश्बू तेरी,
तू ही मेरा अल्ल्हा साई तू ही मेरी बंदगी,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ ...
तेरे कारण जग ये छोड़ा तुझसे नाता जोड़ लिया,
क्या होगा अब मेरा बाबा जो तूने नाता तोड़ लिया,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ...
साई नाम का पिया है प्याला मैं तो हो गया रे मत वाला,
साई नाम की धुन है ऐसी साई नाम की जपु मैं माला,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ...
साई अजब है फ़कीर नराला,
इस में काबा इस में शिवाला,
हिन्दू मुस्लिम सब की माने इस ने पल में किया उजाला,
इश्क़ हो गया तेरे नाल ओ जोगियाँ,
जोगियाँ जोगियाँ...
श्री साई सच्चरित्र अध्याय 7(उनकी प्रक्रति,योगिक क्रियायां और पंढरपुर गमन )
Jogiyaan JogiyaanRom Rom Mein Too Hee Vasa Hai Saanso Mein Khushboo Teree,
Too Hee Mera Allha Saee Too Hee Meree Bandagee,
Ishq Ho Gaya Tere Naal O Jogiyaan,
Jogiyaan Jogiyaan ...
साई का प्रेम ऐसा रंग चढ़ता है कि हर साँस में उनकी खुशबू बस जाती है। मन उनका हो जाता है, जैसे नदी सागर में समा जाए। दुनिया की हर चीज़ छोड़, बस उनके साथ एक अनछुआ रिश्ता जुड़ जाता है—वो डर भी नहीं, कि अगर वो साथ छोड़ दें तो क्या होगा, क्योंकि साई का प्रेम कभी टूटता नहीं। उनका नाम जपते ही मन मस्त हो उठता है, जैसे कोई प्याला पीकर झूम उठे। साई का जाप माला बन जाता है, हर धुन में बस वही गूँजता है। वो फकीर ऐसा कि काबा और शिवाला दोनों उनके आलम में समा जाएँ। हिंदू हो या मुस्लिम, सबके लिए वो एक—उनके एक इशारे से अंधेरा छँट जाता है, जैसे सुबह की किरण सब रोशन कर दे। साई के इश्क़ में डूबकर मन जोगी हो उठता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |