मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में Shiv Bhajan Lyrics Hindi Milta Hai Sachcha Sukh
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे काँटों पे मुझे चलना हो।
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारो और अँधेरा हो।
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चारणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
जिव्ह्या पर तेरा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे।
तेरी याद तो आंठो याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे काँटों पे मुझे चलना हो।
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारो और अँधेरा हो।
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चारणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
जिव्ह्या पर तेरा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे।
तेरी याद तो आंठो याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- नाग देवता त्राहिमाम भजन लिरिक्स Nagdevta Trahimam Trahimam Lyrics
- मेरी जिंदगी में, ग़मों का ज़हर है भजन लिरिक्स Meri Jindagi Me Gamo Ka Jahar Hai Bhajan Lyrics
- दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में लिरिक्स Diwana Tera Aaya Bhole Teri Nagari Me Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |