वो खुशनसीब जिस पे मेरे श्याम की नज़र भजन

वो खुशनसीब जिस पे मेरे श्याम की नज़र भजन


जिसकी कलाई थाम ली,
फिर उसको कैसा डर,
वो खुशनसीब जिस पे मेरे,
श्याम की नज़र।

दुनिया की दुनियादारी में,
खुद को ना फंसा,
है सच्चा साथी सांवरा,
इसे दिल में तू बसा,
तेरी नाव पार कर देगा,
अटकी कहीं गर,
वो खुशनसीब जिस पे मेरे,
श्याम की नज़र।

खाटू की कशिश है अजब,
जो खींचे अपनी ओर,
हारे का सहारा है,
दुनिया में मचा शोर,
पलकों पे बिठाया उसे,
जिसने झुकाया सर,
वो खुशनसीब जिस पे मेरे,
श्याम की नज़र।

चरणों में इसके जाते ही,
मन का सुमन खिला,
पंचम ने जो ना सोचा था,
वो भी उसे मिला,
बस आख़िरी है इच्छा,
रख ले मुझे चाकर,
वो खुशनसीब जिस पे मेरे,
श्याम की नज़र।

जिसकी कलाई थाम ली,
फिर उसको कैसा डर,
वो खुशनसीब जिस पे मेरे,
श्याम की नज़र।



वो खुशनसीब है जिसपे मेरे श्याम की नज़र | Shyam Ki Nazar | Master Pancham | Latest Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song: Shyam Ki Nazar
Singer: Master Pancham
Lyricist: Pappu Bedhadak
Music: Bijender Chauhan
Video: Akash Sharma
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post