जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स Jinka Dil Mohan Ki Choukhat Ka Diwana Lyrics

जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स Jinka Dil Mohan Ki Choukhat Ka Diwana Lyrics

 
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स Jinka Dil Mohan Ki Choukhat Ka Diwana Lyrics

जिनका दिल मोहन की चौखट, का दीवाना हो गया,
इस जहाँ से दूर उनका आशियाँना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,
बोलों श्याम श्याम श्याम,

कर लिया दीदार जिसने साँवले सरकार का
बन गया नौकर हमेशा के लिए दरबार का
रोज मिलने का प्रभु से ये बहाना हो गया
इस जहाँ से दूर उनका आशियाँना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,बोलों श्याम श्याम श्याम,

ना रही परवाह ज़गत की और कुछ ना भा रहा
श्याम का श्रृंगार जब आँखों के आगे आ रहा
हल्का सा अंदाज़ उनका आशिकाना हो गया
इस जहाँ से दूर उनका आशियाँना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,बोलों श्याम श्याम श्याम,

साँसों की सरगम थिरकती सँवारे के नाम से
मन के साँसों पर तराने श्याम के बस श्याम के
उनका दीवाना तो सँजु ये जमाना हो गया
इस जहाँ से दूर उनका आशियाँना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,बोलों श्याम श्याम श्याम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया ~ Sanju Sharma ~ Sci ~ EverGreen Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें