तुझपे दिल में हारी मेरे बांके बिहारी भजन

तुझपे दिल में हारी मेरे बांके बिहारी भजन


तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे, बांके बिहारी,

आई हूं जबसे मथुरा नगरिया,
भूली दुनिया सारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,

एक झलक तेरी देखी है जब से,
भूली सुध बुध सारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,

मोर मुकुट तेरे सिर पे सोहे,
सूरत लागे प्यारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,

बिन देखे तुम्हें चैन ना आवे,
लागी लगन तुम्हारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,

गली गली में बदनाम हो गई,
करके तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,

ये दिल तुझपे कुर्बान कन्हैया,
मैं तो हो गई तुम्हारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी,

जब से तेरी लगन लगी है,
हंस रही दुनिया सारी, मेरे बांके बिहारी,
तुझपे दिल में हारी, मेरे बांके बिहारी।



कृष्ण भजन | तुझ पे दिल मैं हारी, मेरे बांके बिहारी | Tujh Pe Dil Mai Haari | Shri Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


मथुरा नगरी में आकर दुनिया की सारी मोह माया भूल जाती है। एक झलक पाकर सुध बुध खो जाती है, मोर मुकुट सिर पर सजाए प्यारी सूरत दिखती है। बिन देखे चैन न आता, लगन ऐसी लग जाती है कि गली गली में बदनाम हो जाती है। दिल कुर्बान हो जाता है, हो जाती है पूरी तरह समर्पित, और लगन लगते ही दुनिया हंसने लगती है।

बांके बिहारी वृंदावन के स्वामी हैं, कान्हा के वे रूप हैं जो बांसुरी बजाते हुए सबका मन मोह लेते हैं। वे भक्तों के दुख हरने वाले हैं, मोर मुकुट धारण कर झुकते हुए नेत्रों से कृपा बरसाते हैं। मथुरा वृंदावन में उनकी लीला स्थल है, जहां सखियां उनके संग प्रेम में डूब जाती हैं। वे बांकुरे रूप में नाचते गाते हैं, भक्तों को परमानंद देते हैं, और सच्ची लगन पर सब कुछ सुलझा देते हैं।
 
■ Title ▹Tujh Pe Dil Mai Hari Mere Banke Bihari
■ Artist ▹Neha
■ Singer ▹Komal Gouri
■ Music ▹Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composition ▹Traditional
■ Editing ▹Max Ranga
■ DOP ▹Gulshan Bawa 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post