रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया

रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया

रानी राधा का दिल,
तोड़ गए कन्हैया।।

ऐ री सखी मनमोहन तो,
मुरली को बजा के चले गए,
मैं सोई थी सुख निदिया में,
वो मुझे जगा के चले गए,
मैंने कहा प्रभु ठहरिए तो,
वो सिर को हिला कर चले गए,
उनको तो सूझी वही हंसी,
वो मुझे रुला कर चले गए।।

कंधे पे काली कंबल,
ओढ़ गए कन्हैया,
रानी राधा का दिल,
तोड़ गए कन्हैया,
रोते और बिलखते हमको,
छोड़ गए कन्हैया।।

वेदना सही ना जाए,
विरह ने जला है,
श्याम के बिना ब्रज लगे,
हमें सूना~सूना है,
कौन सी खता पे मुखड़ा,
मोड़ गए कन्हैया,
रानी राधा का दिल,
तोड़ गए कन्हैया।।

आज श्याम प्यारे ये,
नैना थक गए हैं,
राह देखते~देखते,
ये पलकें थक गए हैं,
कहानी में कैसा मोड़,
दे गए कन्हैया,
रानी राधा का दिल,
तोड़ गए कन्हैया।।

कंधे पे काली कंबल,
ओढ़ गए कन्हैया,
रानी राधा का दिल,
तोड़ गए कन्हैया,
रोते और बिलखते हमको,
छोड़ गए कन्हैया।।


रानी राधा का दिल तोड़ गए कन्हैया | Rani Radha Ka Dil Tod Gaye Kanhiya | Ladla Mohit Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post