तेरा सजता रहे दरबार ये मेरी है आरजू भजन
तेरा सजता रहे दरबार ये मेरी है आरजू भजन
बार बार दिन ये आए,
बार बार दिल ये गाए,
तेरा सजता रहे दरबार,
ये मेरी है आरजू।
अहो भाग्य हम भक्तों का,
आज जन्मदिन तेरा है,
जैसा हूँ मुझे अपना लो,
तुम्हें समर्पण मेरा है,
मुझे कर लो प्रभु स्वीकार,
ये मेरी है आरजू।
बड़े भाव और भक्ति से,
ये दरबार सजाया है,
अपना समझकर सांवरिए,
तुझको आज बुलाया है,
ये दिन आए सौ सौ बार,
ये मेरी है आरजू।
जो कुछ भी है पास मेरे,
बाबा सब तेरा दिया हुआ,
भेंट चढ़ाऊँ क्या तुझको,
सब कुछ तुझसे लिया हुआ,
मेरे भजन हों तेरा उपहार,
ये मेरी है आरजू।
बनवारी मैं तेरा दास,
तुझ में ही मैं खो जाऊँ,
हर जन्मदिन पर बाबा,
तेरे खाटू आ पाऊँ,
बस बरसा दे तेरा प्यार,
ये मेरी है आरजू।
बार बार दिन ये आए,
बार बार दिल ये गाए,
तेरा सजता रहे दरबार,
ये मेरी है आरजू।
बार बार दिल ये गाए,
तेरा सजता रहे दरबार,
ये मेरी है आरजू।
अहो भाग्य हम भक्तों का,
आज जन्मदिन तेरा है,
जैसा हूँ मुझे अपना लो,
तुम्हें समर्पण मेरा है,
मुझे कर लो प्रभु स्वीकार,
ये मेरी है आरजू।
बड़े भाव और भक्ति से,
ये दरबार सजाया है,
अपना समझकर सांवरिए,
तुझको आज बुलाया है,
ये दिन आए सौ सौ बार,
ये मेरी है आरजू।
जो कुछ भी है पास मेरे,
बाबा सब तेरा दिया हुआ,
भेंट चढ़ाऊँ क्या तुझको,
सब कुछ तुझसे लिया हुआ,
मेरे भजन हों तेरा उपहार,
ये मेरी है आरजू।
बनवारी मैं तेरा दास,
तुझ में ही मैं खो जाऊँ,
हर जन्मदिन पर बाबा,
तेरे खाटू आ पाऊँ,
बस बरसा दे तेरा प्यार,
ये मेरी है आरजू।
बार बार दिन ये आए,
बार बार दिल ये गाए,
तेरा सजता रहे दरबार,
ये मेरी है आरजू।
Shyam Tera Sajta Rahe Darbar (Birthday Anthem 2025) || Ritesh Manocha || Birthday Special Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बार-बार जन्मदिन आए तो दिल गाए, दरबार सजा रहे, भक्तों का अहो भाग्य हो। जैसा हूं स्वीकार कर लें, समर्पण चढ़ा दें, भाव भक्ति से बुलावा दिया। सब कुछ दिया हुआ है, भजन उपहार चढ़ाएं, खाटू आकर प्यार बरसाएं। बनवारी में खो जाएं, हर जन्मदिन पर सौभाग्य पाएं। हे सांवरिया बाबा, तुम भक्तों के बनवारी हो जिनका जन्मदिन दरबार सजाकर मनाते हैं और समर्पण स्वीकार कर प्यार लुटाते हो। खाटू वाले श्याम, तुम्हारी कृपा से जीवन धन्य होता है, भजन सुनकर आशीर्वाद बरसाते हो। हर जन्मदिन पर चरणों में आकर भक्त हो जाते हैं, तुम्हारी लीला अनंत है जो बार-बार सुख बांटती है।
Title :- Shyam Tera Sajta Rahe Darbar
Singer :- Ritesh Manocha
Music :- Aakash Sharma
Lyrics:- Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji)
Video:- Madhav creations
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
Singer :- Ritesh Manocha
Music :- Aakash Sharma
Lyrics:- Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji)
Video:- Madhav creations
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
