आजा मेरे साँवरे सुण ले करुण पुकार भजन
आजा मेरे साँवरे सुण ले करुण पुकार भजन
आजा मेरे साँवरे,
सुन ले करुण पुकार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
साथ कोई ना दे रहा,
मैं दर दर भटक रहा,
कैसे दिन ये आए बाबा,
सबको खटक रहा,
जीवन बोझ लगने लगा अब,
कैसे उठाऊँ भार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
मतलब की है दुनिया सारी,
बिन मतलब ना बात,
तेरे दर पे आन पड़ा मैं,
अब तो बढ़ाओ हाथ,
तू ही मेरा आसरा और,
तू ही जीवन सार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
हम दीनों का एक ठिकाना,
श्याम तेरा दरबार,
तेरी कृपा बनी रहे तो,
हो जाए उद्धार,
पुष्कर बैठा तेरे भरोसे,
कर दो नैया पार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
आजा मेरे साँवरे,
सुन ले करुण पुकार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
सुन ले करुण पुकार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
साथ कोई ना दे रहा,
मैं दर दर भटक रहा,
कैसे दिन ये आए बाबा,
सबको खटक रहा,
जीवन बोझ लगने लगा अब,
कैसे उठाऊँ भार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
मतलब की है दुनिया सारी,
बिन मतलब ना बात,
तेरे दर पे आन पड़ा मैं,
अब तो बढ़ाओ हाथ,
तू ही मेरा आसरा और,
तू ही जीवन सार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
हम दीनों का एक ठिकाना,
श्याम तेरा दरबार,
तेरी कृपा बनी रहे तो,
हो जाए उद्धार,
पुष्कर बैठा तेरे भरोसे,
कर दो नैया पार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
आजा मेरे साँवरे,
सुन ले करुण पुकार,
आकर बाँह पकड़ लो बाबा,
मैं भी गया हूँ हार।
आजा मेरे सांवरे सुण ले करुण पुकार | Aaja Mere Sanware Bhajan | Khatu Shyam Bhajan 2025 |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हारा हुआ भक्त करुण पुकार करता है कि सांवरे आकर बांह पकड़ लें। दर-दर भटकते हुए साथ न मिलने से जीवन बोझ लगने लगा, सबको खटक रहा। मतलबी दुनिया से ऊबकर दरबार पर आया, आसरा और जीवन का सार बनने को बेचैन। दीनों का ठिकाना दरबार है, कृपा से उद्धार हो जाता, भरोसे से नैया पार लग जाती।
हे सांवरे बाबा श्याम, तुम दीनों के एकमात्र ठिकाने हो जो हारे हुए को बांह पकड़कर पार लगा देते हो और करुणा सुनकर दौड़ आते हो। वृंदावन के गोविंद, तुम्हारी कृपा से बोझ हल्का हो जाता, मतलबी जगत से ऊपर उठा देते हो।
हे सांवरे बाबा श्याम, तुम दीनों के एकमात्र ठिकाने हो जो हारे हुए को बांह पकड़कर पार लगा देते हो और करुणा सुनकर दौड़ आते हो। वृंदावन के गोविंद, तुम्हारी कृपा से बोझ हल्का हो जाता, मतलबी जगत से ऊपर उठा देते हो।
Khatu Shyam Bhajan 2025 | Aaja Mere Sanware Sun Le Karan Pukaar | भाव भरा श्याम भजन
कब सुनेगा मेरे दिल की पुकार सांवरे
मेरे सांवरे श्याम आजा तेरा भक्त पुकारे
कब सुनेगा मेरे दिल की पुकार सांवरे
मेरे सांवरे श्याम आजा तेरा भक्त पुकारे
- दुख नगरी से प्रीत लगाई इसी से हरि सार
- पी लो राम नाम का प्याला भजन
- मन मंदिर में देख तू प्राणी क्यूँ बनता
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
