आप संग हो मेरे और क्या चाहिए

आप संग हो मेरे और क्या चाहिए

आप संग हो मेरे और क्या चाहिए,
आप से ही तो मुझको सहारा मिला,
हो ना हो कोई मुझको ये परवाह नही,
हाथ सिर पे जो मेरे तुम्हारा मिला,
आप संग हो मेरे और क्या चाहिए।

अपने चरणों में मुझको बिठा लीजिए,
सेवा मुझसे भी थोड़ी करा लीजिए,
मैं जो हूँ मौज में तेरी कृपा प्रभु,
तेरे दर से ही मुझको गुज़ारा मिला,
आप संग हो मेरे औंर क्या चाहिए,
आप संग हो मेरे और क्या चाहिए।

नाम तेरे सिवा और लेता नही,
साथ मेरा कोई भी तो देता नही,
हार में जीत में तू ही रहता सदा,
मेरी नैया को भव से किनारा मिला
आप संग हो मेरे औंर क्या चाहिए,
आप संग हो मेरे और क्या चाहिए।

हाल यूँ देख कर भी ना तरसाइए,
तुमको मेरी कसम है चले आइए,
दिल ‘सचिन’ का कही और लगता नही,
जब मुझे रूप का ये नज़ारा मिला,
आप संग हो मेरे औंर क्या चाहिए,
आप संग हो मेरे और क्या चाहिए।

आप संग हो मेरे और क्या चाहिए,
आप से ही तो मुझको सहारा मिला,
हो ना हो कोई मुझको ये परवाह नही,
हाथ सिर पे जो मेरे तुम्हारा मिला,
आप संग हो मेरे और क्या चाहिए। 


 
यह भी देखें You May Also Like 
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति पूर्ण समर्पण और उनके साथ की अनमोलता का उद्गार है। प्रभु का साथ ही जीवन का सबसे बड़ा सहारा है, जो हर चिंता को दूर करता है। जैसे कोई पथिक थककर विश्राम के लिए वृक्ष की छाया चुनता है, वैसे ही भक्त को श्रीकृष्णजी का आशीर्वाद सिर पर होने से हर डर मिट जाता है। यह विश्वास है कि प्रभु का हाथ साथ हो तो और किसी की आवश्यकता नहीं।

प्रभु के चरणों में बैठने की लालसा भक्त के मन की सादगी को दर्शाती है। सेवा का अवसर पाना ही सबसे बड़ी कृपा है, जो जीवन को अर्थ देती है। जैसे नदी किनारे तक पहुँचकर शांत हो जाती है, वैसे ही प्रभु की कृपा से मन मौज में डूब जाता है। यह भक्ति का रास्ता है, जहाँ प्रभु का नाम ही एकमात्र आधार है।

जीवन की हार-जीत में प्रभु का साथ सदा बना रहता है। यह विश्वास भक्त को हर तूफान से पार ले जाता है, जैसे मझधार में नाव को किनारा मिलता है। प्रभु का नाम जपने से मन स्थिर होता है, और उनका साथ हर परिस्थिति में ढाल बनता है। 

प्रभु के दर्शन की प्यास और उनके प्रति एकनिष्ठ प्रेम भक्त के हृदय को बाँधे रखता है। जैसे कोई दीवाना केवल प्रिय के दर्शन को तरसता है, वैसे ही भक्त का मन श्रीकृष्णजी के रूप में खोया रहता है। यह प्रेम ही जीवन का सबसे सुंदर नज़ारा है, जो मन को पूर्णता देता है। प्रभु का साथ ही वह धन है, जो हर कमी को पूरा करता है।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post