चला मैं तो खाटू धाम चला मैं सांवरियां भजन

चला मैं तो खाटू धाम चला मैं सांवरियां भजन

चला मैं तो खाटू धाम चला चला,
मैं सांवरियां के धाम चला.
दिल मिलने को बेक़रार करे,
सांवरियां मेरा इंतज़ार,
भूल के सब दुनिया दारी
छोड़ के सब काम चला,
चला मैं तो खाटू धाम चला......

जब जब बाबा को दिल से याद किया
श्याम मेरे सामने खड़ा था,
खाटू धनी में अटकने ना दिया
काम छोटा था भले बड़ा था,
शुकरियाँ अदा करने करने को सलाम चला,
चला मैं तो खाटू धाम चला......

लखदातार की किरपा से हर घडी जीवन में मौज है,
सांवरियां सेठ दोनों हाथो बाँट रहा खुशियां रोज रोज है,
श्याम जैसा कोई नहीं कहता शरेआम चला,
चला मैं तो खाटू धाम चला......

आया जो कन्हियाँ की शरण में दुनिया के जन जलो में छूटा,
जुड़ गया बाबा के चरणों से दुबिदाओ से नाता टुटा,
होठो पे उसके तो सदा श्याम नाम चला,
चला मैं तो खाटू धाम चला......

मिला है कुमार राम तुझको मौजा है फायदा उठा ले,
सब को छोड़ सँवारे का होजा सँवारे को अपना बना ले,
जीवन में सरल फिर तो आये गा आराम चला,
चला मैं तो खाटू धाम चला......


एकादशी स्पेशल सांग - चला मैं तो खाटू धाम चला, चला मैं तो साँवरिया के गांव चला || Ram Kumar Lakkha
Chala Main To Khaatoo Dhaam Chala Chala,
Main Saanvariyaan Ke Dhaam Chala.
Dil Milane Ko Beqaraar Kare,
Saanvariyaan Mera Intazaar,
Bhool Ke Sab Duniya Daaree
Chhod Ke Sab Kaam Chala,
Chala Main To Khaatoo Dhaam Chala......

Jab Jab Baaba Ko Dil Se Yaad Kiya
Shyaam Mere Saamane Khada Tha,

Song: Chala Mai To Khatu Dham Chala 
Singer: Ram Kumar Lakkha
Music: Bijender Chouhan
Lyricist: Saral Kavi (Mumbai)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post