जिसके दर पे बनते, सबके बिगड़े काम हैं, जो हारे को जीत दिलाये, वो खाटू वाला श्याम है।
मोरवी का लाल ये, सारे जग में चर्चे हैं, आंख में आंसू आने ना देता, ये बाबा के पर्चे हैं, सेठ सांवरा लखदातार, इसके ही तो नाम हैं, जो हारे को जीत दिलाये, वो खाटू वाला श्याम है।
नैया उसकी डोले ना जो, बाबा को मनाता है, पैदल चलकर रींगस से, जो भी निशान चढ़ाता है, सजकर बैठा बाबा मेरा, इसकी क्या ही बात है, जो हारे को जीत दिलाये, वो खाटू वाला श्याम है।
झुक जा इसके दर पे शेखर, वारे न्यारे कर देगा, लोग तुझको याद करेंगे, ऐसा नाम वो कर देगा, रजत की भी सुन लेगा, मुरली वाला घनश्याम है, जो हारे को जीत दिलाये, वो खाटू वाला श्याम है। खाटू वाले श्याम सबके बिगड़े काम संवारते हैं और हारे को जीत दिलाते हैं।
बाबा के चमत्कार सारे जग में प्रसिद्ध हैं। जो भी श्रद्धा से बाबा को मानते है, उसकी नैया कभी नहीं डगमगाती है। बाबा श्याम अपने भक्तों को ऐसा नाम देते हैं, जिसे दुनिया याद रखती है। मुरली वाले घनश्याम भक्तों की हर पुकार सुनते हैं और कृपा बरसाते हैं। जय श्री श्याम।
Mera Khatu Wala Shyam | जो हारे को जीत दिलाये वो खाटू वाला श्याम है | New Bhajan | Shekhar Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।