जोगी जी तेरी जय होवे बालकनाथ भजन

जोगी जी तेरी जय होवे बालकनाथ भजन


सारे भक्तों का करते उद्धार, जोगी जी तेरी जय होवे,
तेरी लीला है अपरंपार, जोगी जी तेरी जय होवे,

बाबा मेरे पौणाहारी, माने तुझको दुनिया सारी,
सब की बिगड़ी बात बनाते, मेरे प्यारे दूधाधारी,
तू सब के भरे भंडार, जोगी जी तेरी जय होवे,

तुम हो शंकर जी के प्यारे, पार्वती जाए बलिहारी,
रत्नों का तू लाल कहलाए, गुण वरदाता तरह तुम्हारे,
मां लक्ष्मी के राजकुमार, जोगी जी तेरी जय होवे,

ऊंचे पर्वत, गुफा सुहानी, जगदी तेरी ज्योत नूरानी,
खाली न कोई जाता दर से, तुझसे बढ़कर ना कोई दानी,
तेरा भक्तों पे है उपकार, जोगी जी तेरी जय होवे।



Jogi Ji Teri Jai Hove || Kamal Kishore || BALAKNATH BHAJAN 2019 || New Bhajan || FULL HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song : JOGI JI TERI JAI HOVE
Singer : KAMAL KISHORE
Lyrics : RAJKAMAL, KAVI KAMAL, SANNEEV KUMAR
Music : ZAKIR HUSSAIN
Label : BHAKTIRASA AASHIRWAD
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post