दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर

दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर से

दर्शन को तेरे बाबा,
आया बड़ी दूर से,
मेहर की नजर बाबा,
कर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा,
आया बड़ी दूर से।

हे भूतेश्वर भोलेनाथ,
टाबरा की ये अर्जी है,
थे सुणो जरा दे ध्यान,
अलख की हो जाए मर्जी है,
लगन है हमारी विनती हुजूर से,
भीख दया की अगर,
दे दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा,
आया बड़ी दूर से।

तुम अपने भक्तो के,
रुके सब काम बनाते हो,
फिर मेरी नैया क्यूँ नहीं,
उस पार लगाते हो,
तेरा दास हूँ मैं बाबा,
किसी दस्तूर से,
कदरदान हो तुम,
कदर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा,
आया बड़ी दूर से।

इस बार तो लखदातार
फैसला कर के जाएंगे,
ये नैना भये अधीर
चरण में झर के जाएंगे,
श्याम बहादुर शिव मजबूर से,
नहीं धीर दिल में सबर दो जरा सी,
दर्शन को तेरे बाबा,
आया बड़ी दूर से।

Super Hit Shiv Bhajan !! दर्शन को तेरे आया बड़ी दूर से !! Devotional !! Sanjay Mittal #Saawariya

कोई टाबर (बच्चा) बड़ी दूर से अपने बाबा के पास उनकी कृपा माँगने आया हो। “दर्शन को तेरे बाबा, आया बड़ी दूर से” की पंक्ति उस बेचैनी को दर्शाती है, जैसे कोई अपने प्रिय की एक झलक के लिए लंबी यात्रा कर आए।

भक्त की विनती कि मेहर की नजर कर दो और अलख की मर्जी हो जाए, उस निश्छल भक्ति को दिखाती है, जैसे कोई अपने गुरु से मन की बात कहकर दया की भीख माँगता हो। भोलेनाथ का भक्तों के रुके काम बनाने और नैया पार लगाने का जिक्र उनकी असीम कृपा को उजागर करता है, जैसे कोई अपने रक्षक को हर मुश्किल का हल मानता हो।

Album :- Aunkar
Song :- Darshan Ko Tere Baba Aaya Badi Door Se
Singer  :- Sanjay Mittal
Music :-  Sanjay Mittal
Writer :- Sanjay Mittal
 Label :- Vianet Media

Next Post Previous Post