देख तेरे भक्तो की हालत क्या हो गयी बाबा

देख तेरे भक्तो की हालत क्या हो गयी बाबा श्याम

देख तेरे भक्तो की हालत,
क्या हो गयी बाबा श्याम
थारो दुनिया में हे नाम,
थारो दुनिया में है नाम।

मंदिर की सोभा अति प्यारी,
भीतर बैठे श्याम बिहारी,
दायी भुजा गोपीनाथ मुरारी,
बायीं भुजा भोले त्रिपुरारी,
ड्योढ़ी पर हनुमान
थारो दुनिया में हे नाम,
थारो दुनिया में है नाम।

गीत गावती दुनिया आवे,
खीर चूरमो भोग लगावे,
गठ जोड़े की जात दिलावे,
सवा रुपियो भेंट चढ़ावे
थारा करे गुणगान
थारो दुनिया में हे नाम,
थारो दुनिया में है नाम।

भगत आपका बहुत घनेरा,
तेरे आसरे पड़ा हे डेरा,
तू हे बाबा मालिक मेरा,
हरदम ध्यान धरु में तेरा,
अब तो देवो ध्यान
थारो दुनिया में हे नाम,
थारो दुनिया में है नाम।

रामेश्वर यो भजन बणायो,
गांव झुंझुनू स्थान बतायो,
नारायण को पौत्र कहायो,
हरदम तेरो ध्यान लगायो,
रखो मेरो मान
थारो दुनिया में हे नाम,
थारो दुनिया में है नाम।
 
 
यह भजन खाटू श्याम जी के भक्त रामेश्वर गाडिआ द्वारा रचित है। भजन में भक्त भगवान श्याम से उनके भक्तों की दुर्दशा पर ध्यान देने की विनती करता है। भजन की शुरुआत में, भक्त भगवान श्याम की दुनिया की सुंदरता का वर्णन करता है। वह मंदिर की सोभा, भगवान श्याम की मूर्ति और भक्तों की भीड़ का वर्णन करता है।

Next Post Previous Post