हारे के सहारे आजा लिरिक्स Hare Ke Sahare Aaja Lyrics

Latest Bhajan Lyrics

हारे के सहारे आजा लिरिक्स Hare Ke Sahare Aaja Lyrics

हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वारे,
सुन ले करूँ पुकार।
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा।

कोई सुनतानहीं मैं सुनाऊ किसे ये बता,
दर्द दिल का भला मैं दिखाऊं किसे ये बता,
तेरे होते मेरी हार कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर धरजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वारे,
सुन ले करूँ पुकार।
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा।

किया भजन मैं तेरे श्याम गाता नहीं ये बता,
अपने भजनो से मैं, किया रिझता नहीं ये बता,
आके तेरे दरबार करू तेरी जय जयकार,
फिर आके मुझे बतलाजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वारे,
सुन ले करूँ पुकार।
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा।

है भरोसा तेरे अब सहारा तेरा सांवरे,
तेरे चरणो मैं है अब गुजारा मेरा सावरे,
तू तो आजा एक बार,
होके लीले पे सवार
आ मोर छड़ी लहर जा
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वारे,
सुन ले करूँ पुकार।
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा। 
 
 
लाख चाहू मगर,
बात बनती नहीं, क्या करूँ,
नाव भटके मेरी,
पार लगती नहीं, क्या करूँ,
कैसे नैया होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा,
कैसे नैया होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ।

आओ श्याम आओ श्याम
आओ श्याम आओ श्याम,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ।

कोई सुनता नहीं,
मैं सुनाऊ किसे, ये बता,
कोई सुनता नहीं,
मैं सुनाऊ किसे,ये बता,
दर्द दिल का भला,
मैं दिखाऊ किसे, ये बता,
तेरे होते मेरी हार,
कैसे होगी सरकार,
तेरे होते मेरी हार,
कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर बंधा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ।

है भरोसा तेरा,
अब सहारा तेरा, साँवरे,
अब सहारा तेरा, साँवरे,
तेरे चरणों में है,
अब गुजारा मेरा, साँवरे,
गंभीर ईक बार,
आजा लीले पे सवार,
हो मेरे श्याम ईक बार,
आजा लीले पे सवार
आके मोर छड़ी लगाजा
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारें के सहारें आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ।

हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा,
तेरा दास पुकारे आजा ।


भजन कीर्तन एक ऐसा अभ्यास है जिसे आप कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं। आपको केवल आवश्यक सामग्री की आवश्यकता है और एक शांत और आरामदायक स्थान।
Next Post Previous Post