सावन में सांवरे को झूला झुला रहा हूं भजन
सावन में सांवरे को झूला झुला रहा हूं भजन
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं,
बाबा के संग भक्तों को,
भी मैं रिझा रहा हूं।।
अंखियां दर्शन को बाबा,
कब से तरस रही हैं,
सावन के जैसे बाबा,
ये क्यों बरस रही हैं,
ये दयालु की दया जो,
मैं आज पा रहा हूं,
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं।।
ग्यारह महीने मुझको,
तेरा इंतजार रहता,
मेरे हाथ तेरी डोरी,
होगी मैं सबसे कहता,
शुभ दिन है आज वह,
न फूला समा रहा हूं,
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं।।
कहते हैं श्याम मुझसे,
ऐसे ही आऊंगा मैं,
गर तेरे भाव सच्चे,
यूं ही रीझ जाऊंगा मैं,
राजू मैं भी तो मिलने,
प्रेमी से आ रहा हूं,
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं।।
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं,
बाबा के संग भक्तों को,
भी मैं रिझा रहा हूं।।
झूला झुला रहा हूं,
बाबा के संग भक्तों को,
भी मैं रिझा रहा हूं।।
अंखियां दर्शन को बाबा,
कब से तरस रही हैं,
सावन के जैसे बाबा,
ये क्यों बरस रही हैं,
ये दयालु की दया जो,
मैं आज पा रहा हूं,
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं।।
ग्यारह महीने मुझको,
तेरा इंतजार रहता,
मेरे हाथ तेरी डोरी,
होगी मैं सबसे कहता,
शुभ दिन है आज वह,
न फूला समा रहा हूं,
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं।।
कहते हैं श्याम मुझसे,
ऐसे ही आऊंगा मैं,
गर तेरे भाव सच्चे,
यूं ही रीझ जाऊंगा मैं,
राजू मैं भी तो मिलने,
प्रेमी से आ रहा हूं,
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं।।
सावन में सांवरे को,
झूला झुला रहा हूं,
बाबा के संग भक्तों को,
भी मैं रिझा रहा हूं।।
अद्भुत भजन #सावन में सांवरे को झूला झुला रहा हूं #Savan m Sanwre ko jhula jhula #Rajendra Agrawal
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
