जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते है

जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते है


Latest Bhajan Lyrics

जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

मेरे नैया चलती है, पतवार नहीं होती ।
किसी और को अब मुझको तरकर नहीं होती ॥
मै डरता नहीं जग से, श्याम साथ आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

कोई भक्ति करे उनकी, वो उनका हो जाए ॥
कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए ।
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

ये इतने बड़े होकर, दीनो से प्यार करे ।
अपने भक्तो के दुःख को वो पल में दूर करे ॥
सब भक्तो का कहना बाबा मान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

मेरे मन के मंदिर में बाबा का वास रहे ।
कोई रहे ना रहे बस बाबा पास रहे ॥
मेरे व्याकुल मन को बाबा जान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥


यह भजन खाटू श्याम बाबा के भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह भजन भक्त के दृष्टिकोण से लिखा गया है, जो अपने दुख के दिनों में श्याम बाबा को अपना सहारा मानता है। भजन में भक्त कहता है कि जब वह दुखी होता है, तो श्याम बाबा उसके पास आते हैं और उसे सांत्वना देते हैं। वे उसके दुख को दूर करते हैं और उसे खुशी देते हैं। भक्त कहता है कि श्याम बाबा सभी के दुखों को दूर करते हैं, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो। वे अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते हैं और उनकी सभी बातों को मानते हैं। भक्त कहता है कि वह अपने मन में श्याम बाबा को बसाना चाहता है, ताकि वह हमेशा उसके साथ रहे और उसे खुश रखे।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post