हम श्याम दीवाने हैं यह शान से कहते हैं भजन

हम श्याम दीवाने हैं यह शान से कहते हैं भजन

 
Hum Shyam Diwane Hain Lyrics

हम श्याम दीवाने हैं यह शान से कहते हैं,
दिन रात सांवरे की मस्ती में ही रहते हैं ,

मिल जाए कोई प्रेमी ना हेलो ना हाय,
बाबा का नाम लेकर,
बाबा का नाम लेकर जय श्याम जी कहते हैं,
दिन रात सांवरे की मस्ती में ही रहते हैं ,

जब संग सांवरा है किस बात की चिंता है,
खुशियां और गम सारे,
खुशियां और गम सारे हंसते हुए सहते हैं ,
दिन रात सांवरे की मस्ती में ही रहते हैं ,

कोई पूछे पता हमसे क्या ठोर ठिकाना है ,
हम अपने सांवरे के ,
हम अपने सांवरे के चरणों में ही रहते हैं ,
दिन रात सांवरे की मस्ती में ही रहते हैं ,

मेरी जीवन नैया का है श्याम खिवैया तू ,
जब डूबे सब दुनिया ,
जब डूबे सब दुनिया हम शान से बहते हैं,
दिन रात सांवरे की मस्ती में ही रहते हैं,

क्या लेना है दुनिया से सब शोर शराबा है ,
" मीतू " के भजनों में,
" मीतू " के भजनों में हम खोए रहते हैं,
दिन रात सांवरे की मस्ती में ही रहते हैं,


Hum Shyam Deewane Hai By Amit Kalra "Meetu" | हम श्याम दीवाने हैं | अमित कालरा "मीतू"
 
Bhajan - Hum Shyam Deewane Hai...
Singer - Amit Kalra "Meetu"
Music - Bijendar chauhan
 
Next Post Previous Post