श्याम के जयकारो से गूंजे जहान है भजन

श्याम के जयकारो से गूंजे जहान है भजन

लहराए देखो कैसे,
लाखों निशान हैं,
लाखों निशान हैं,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है।।

खाटू के मेले की,
महिमा तीन लोक गायें,
वह खुशियां लुटा रहा,
लूटने भक्त सभी आए,
मस्ती में हर इक बूढ़ा,
बच्चा जवान है,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है।।

होली सब खेलन को,
सांवरा के संग आए हैं,
बाबा को हर प्रेमी,
प्रेम से रंग लगाए हैं,
झूमें सभी फिर ऐसी,
चंग की तान है,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है।।

सांवरिया श्याम मेरा,
सेठ सेठों का कहलाए,
पूरी अरदास करे,
हर इक दामन भर जाए,
राघव पुकारे जो भी,
देता यह ध्यान है,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है।।

लहराए देखो कैसे,
लाखों निशान हैं,
लाखों निशान हैं,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है।।



Shyam Ke Jaikaro Se || Sanjay Singh Chauhan || श्याम के जयकारो से || Latest Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title. : Shyam Ke Jaikaro Se
Singer: Sanjay Singh chauhan 
Lyrics: Raghav Sharma
Music: Gautam Gadoiya
Video: H8Films
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label: Lakhdatar Music&films
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post