जब कोई नहीं आता तब आता यही है लिरिक्स Jab Koi Nahi Aata Lyrics

जब कोई नहीं आता तब आता यही है लिरिक्स Jab Koi Nahi Aata Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan

जब कोई नहीं आता तब आता यही है,
माँझी बन नैया पार लगाता यही है,
की हारे का सहारा यही है,
की हारे का सहारा यही है।

आंधी और तूफानो से लगता ना डर,
दुनिया की अब मुझको ना फिकर,
रहमत की मुझ पे बरसात हो गई,
जब से सांवरे से मुलाकात हो गई,
मुलाकात हो गई,
उलझन मेरी सारी सुलझाता यही है,
माँझी बन नैया पार लगाता यही है,
की हारे का सहारा यही है,
की हारे का सहारा यही है।

दर पर तेरे जब से आए हैं हम,
कभी ना रुलाया खाके कहते कसम,
अपनों से ज्यादा मुझे प्यार मिल गया,
दर पर तेरे श्याम परिवार मिल गया,
परिवार मिल गया,
प्रेमी से प्रेमी को मिलाता यही है,
माँझी बन नैया पार लगाता यही है,
की हारे का सहारा यही है,
की हारे का सहारा यही है।

तेरा ये सुरूर मेरे मन में चढ़ा,
धीरे धीरे बाबा मैं भी आगे बढ़ा,
भजनों को जबसे मैं गाने लगा,
जीवन से अंधेरा मेरे जाने लगा,
मेरे जाने लगा,
डूबे सूरज को तो उगाता यही है,
माँझी बन नैया पार लगाता यही है,
की हारे का सहारा यही है,
की हारे का सहारा यही है।

जब कोई नहीं आता तब आता यही है,
माँझी बन नैया पार लगाता यही है,
की हारे का सहारा यही है,
की हारे का सहारा यही है।
 

जब कोई नहीं आता तब आता यही है लिरिक्स Jab Koi Nahi Aata Lyrics

जब कोई नहीं आता तब आता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

आंधी और तूफान से लगता ना डर
दुनिया की अब मुझको ना फिकर
रहमत की मुझ पर बरसात हो गई
जब से सांवरे से मुलाकात हो गई
मुलाकात हो गई..........
उलझन मेरी सारी सुलझाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

दर पर तेरे जब से आए हैं हम
कभी ना रुलाया खाकर कहते कसम
अपनों से ज्यादा मुझे प्यार मिल गया
दर पर तेरे श्याम परिवार मिल गया
परिवार मिल गया............
ऐसे प्रेमी को मिलाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

तेरा यह सुरूर मेरे मन में चढ़ा
धीरे धीरे बाबा मैं भी आगे बढ़ा
भजनों को जब से मैं गाने लगा
जीवन से अंधेरा मेरे जाने लगा
डूबे सूरज को तो उगाता यही है
माझी मां जीवन नैया को पार लगाता यही है
की हारे का सहारा यही है

यह भी देखें You May Also Like

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url