खाटू श्याम हमारा है, हारे का सहारा है, सदा ही सुमिरन तुम्हरा गाएं, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, तेरी शरण से न दूर जाए, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, खाटू श्याम हमारा है।
तेरे उजाले अँधेरे तेरे,
तेरे है कांटे है फूल तेरे, जो हम को बक्शो हम वो ही पाये, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, खाटू श्याम हमारा है।
ना राह है ऐसी चुने जो राहें, गुनाह तलक जो हमको लेके जाए, सदा गुनाह ऐसे हमे बचाये, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, खाटू श्याम हमारा है।
krishana bhajan lyrics Hindi
भरोसा तुम पर रखे सदा ही, कभी भरोसा ना डगमगाए, जो मन में भरम हो उसे मिटाये, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, खाटू श्याम हमारा है।
तुम्हारी मर्जी से चलता है सब, तुम्हारे वश में है सांसे सब की, मिटा दो कर्मो की सब भलाये,
मिटा दो कर्मो की सब भलाये, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, खाटू श्याम हमारा है।
खाटू श्याम हमारा है, हारे का सहारा है, सदा ही सुमिरन तुम्हरा गाएं, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, तेरी शरण से न दूर जाए, कभी भी हम न तुम्हे भुलाये, खाटू श्याम हमारा है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।