गहरा है भव सागर तो भक्तो न डरिये, सांवरे का नाम लेके पार उतरिये, ये वो नाम है जिसने कितनो को तारा, ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,
इस के हवाले करो जीवन की नैया, श्याम बाबा आ जाये गे बन के खिवईयां, खाटू वाले सँवारे को चाहे जग सारा, ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,
krishana bhajan lyrics Hindi
भक्त जप लेता कोई सँवारे का नाम है, दौड़ा दौड़ा चला आता फ़ौरन मेरा श्याम है, आता मेरा श्याम है प्यार मेरा श्याम है, संकट ने जिसने भी है श्याम को पुकारा,
ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,
निखरेगी अनवर कुछ और मेरी शायरी, सांवरा करेगा जिस दिन नजर कर्म की, हो जाये गा उस दिन भगतो मेरा वारा न्यारा, ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।