श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है, हम पागल दीवानों का, बरसाना ठिकाना है।।
मेरी श्यामा बुलाए जिसे, वो लोग निराले हैं,
हम क्यों न इतराएं, हम बरसाने वाले हैं।। बरसाने की गलियों में, मुझे जीवन बिताना है, श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है।।
krishana bhajan lyrics Hindi
दुनिया में, न जन्नत में, जो नज़ारा अटारी का, तीनों लोकों में फैली ध्वजा, ऊंचे बरसाने वाली का।। बरसाने की रज में, मुझे बन राज मिल जाना है, श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है।।
कोई चिंता सताए न, डर श्यामा के चहेतों को, लाडो करती है जिसकी फिक्र, न लगती है उसको नज़र।। गोपाली के चौखट पे, जीना-मर जाना है, श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है।।
श्री जी ने बुलाया है || Singer :- Mukesh Mittal || Radha Krishna Bhajan 2020 || Soni Bhakti Sagar