श्रीजी ने बुलाया है हमको तो जाना है
श्रीजी ने बुलाया है हमको तो जाना है
हम पागल दीवानों का, बरसाना ठिकाना है।।
मेरी श्यामा बुलाए जिसे, वो लोग निराले हैं,
हम क्यों न इतराएं, हम बरसाने वाले हैं।।
बरसाने की गलियों में, मुझे जीवन बिताना है,
श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है।।
दुनिया में, न जन्नत में, जो नज़ारा अटारी का,
तीनों लोकों में फैली ध्वजा, ऊंचे बरसाने वाली का।।
बरसाने की रज में, मुझे बन राज मिल जाना है,
श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है।।
कोई चिंता सताए न, डर श्यामा के चहेतों को,
लाडो करती है जिसकी फिक्र, न लगती है उसको नज़र।।
गोपाली के चौखट पे, जीना-मर जाना है,
श्रीजी ने बुलाया है, हमको तो जाना है।।
श्री जी ने बुलाया है || Singer :- Mukesh Mittal || Radha Krishna Bhajan 2020 || Soni Bhakti Sagar
भजन में राधारानी और बरसाने की ऐसी महिमा है, जो मन को श्रीकृष्णजी और उनकी प्रिय सखी की भक्ति में डुबो देती है। यह भाव है कि जब श्रीजी ने बुलाया, तो बरसाना ही दीवानों का असली ठिकाना बन जाता है। वहां की गलियों में जीवन बिताने की चाहत मन को उमंग से भर देती है, जैसे कोई अपने सबसे प्रिय की पुकार सुनकर सब कुछ छोड़ दौड़ा जाए।
Song:- Shri Ji Ne Bulaya Hai
Singer :- Mukesh Mittal
Music :- Pawan Soni 8920641570
Editing :- Sunil Soni
राधारानी की कृपा से बरसाने वाले अपने आप को सबसे अलग और सौभाग्यशाली मानते हैं। उनकी गलियों की रज में राज मिल जाता है, जैसे कोई अनमोल खजाना पा ले। बरसाने का नजारा इतना अनोखा है कि न दुनिया, न जन्नत में उसकी कोई बराबरी है। वहां की ध्वजा तीनों लोकों में लहराती है, जैसे राधारानी का प्रेम हर जगह फैल जाए।