मेरा जी करता है श्याम के भजनों

मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ

उस बाँसुरी वाले की, नीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ।

देखी दुनिया दीवानी ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब मुख ना जोड़े, यह नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोडू बाबा किस किस को अपनाऊं,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ।

सुख दुःख पहलु जीवन के बस वहम ही है ये मन के,
कोई हस हस कर सहता है कोई सहता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलजी मैं कैसे सुलझाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ।

बंधन दुनिया के झूठे कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे जग छुटे,
ये तार कभी ना टूटे बस इतनी किरपा कर दे,
मैं तेरा हो जाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ।
उस बाँसुरी वाले की, नीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के, भजनों में खो जाऊँ। 

Mera Ji Karta Hai Shyam Ke Bhjano

सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के अवतार की ऐसी महिमा है, जो सारे संसार को आनंद से झुमा देती है। माता अहलवाती के आंगन में उनके जन्म की बात सुनकर मन ऐसा उमंग से भर जाता है, जैसे धरती और आकाश एक साथ नाच उठे हों। यह भाव है कि श्रीकृष्णजी का आगमन हर तरफ उजाला बिखेर देता है।

वह भीम बलि के लाडले पुत्र हैं, जो पांडव कुल का गौरव बढ़ाते हैं। कमजोर को ताकत, गरीब को धन, और हर किसी की लाज रखने वाले श्रीकृष्णजी दया के सागर हैं। उनकी करुणा अनमोल खजाने की तरह है, जो हर दुखी मन को सहारा देती है। जैसे राधारानी के प्रेम में वह गोकुल को रंगीन बना देते थे, वैसे ही उनका अवतार सारी सृष्टि को प्रेम और दया से भर देता है।
 
Next Post Previous Post