माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम
माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम लियो अवतार
माता अहलवाती के आंगणिए मेंश्याम लियो अवतार
धरती झूमे,अम्बर झूमे,झूम उठ्यो संसार
माता अहलवाती के आंगणिए में
श्याम लियो अवतार
भीम बलि को पुत्र लाडलो
पांडव कुल को उजियारो
निर्बल को बल,निर्धन को धन
सबकी पत राखन हारो
दीन दयाल दया को सागर
करुणा को भण्डार
माता अहलवाती के आंगणिए में
श्याम लियो अवतार
माता अहलवाती के आंगणिए में
श्याम लियो अवतार
धरती झूमे,अम्बर झूमे,झूम उठ्यो संसार
माता अहलवाती के आंगणिए में
श्याम लियो अवतार
Mata Ahlawati Ke Aangan Mein Shyam Liyo Avtar By Shyam Agarwal
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के अवतार की ऐसी महिमा है, जो सारे संसार को आनंद से झुमा देती है। माता अहलवाती के आंगन में उनके जन्म की बात सुनकर मन ऐसा उमंग से भर जाता है, जैसे धरती और आकाश एक साथ नाच उठे हों। यह भाव है कि श्रीकृष्णजी का आगमन हर तरफ उजाला बिखेर देता है।
वह भीम बलि के लाडले पुत्र हैं, जो पांडव कुल का गौरव बढ़ाते हैं। कमजोर को ताकत, गरीब को धन, और हर किसी की लाज रखने वाले श्रीकृष्णजी दया के सागर हैं। उनकी करुणा अनमोल खजाने की तरह है, जो हर दुखी मन को सहारा देती है। जैसे राधारानी के प्रेम में वह गोकुल को रंगीन बना देते थे, वैसे ही उनका अवतार सारी सृष्टि को प्रेम और दया से भर देता है।
Album Name: Shyam Janmotsav
Singer Name: Shyam Agarwal
Music: Dipankar Saha,Bidyut Karmakar
यह भजन भी देखिये