मेरी पहुँच बहुत है ऊँची भजन
मेरी पहुँच बहुत है ऊँची भजन
मेरी पहुँच बहुत है ऊँची,मुझ पर है किरपा प्रभु की,
सेठो का सेठ निराला मेरे साथ है खाटू वाला,
जब तक है सहारा मुझको श्याम धनि तेरा,
कोई बांक नि बांका कर सकता मेरा,
कोई टाटा कोई बिरला कोई होगा अम्बानी,
पर अपना तो श्याम धनि जिसका न कोई शानी,
जब साथ है तू सांवरिया सुख चैन की नींदर आवे,
कोई चिंता फ़िक्र उदासी नजदीक ना आने पावे,
जब तक है सहारा श्याम धनि मुझको तेरा,
कोई बाल नहीं बांका कर सकता है मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊँची........
श्याम के घर में अपना क्यों आना जाना है,
यु ही समज लो रिश्ता जन्मो का पुराना है,
जब चाहे पास भुलाले जब चाहे दूर बिठावे,
पर दिल से दिमाग से अपने इक पल भी न बिसरावे,
जब तक है सहारा मुझको श्याम धनि तेरा,
कोई बांक नि बांका कर सकता मेरा,
डूब नहीं सकता मैं मेरा दिल कहता है,
बनकर आप खिवैया वो अंग संग रहता है,
माझी हो जब ऐसा वो तूफ़ान से क्या डरना,
मिलना तय है साहिल का सिकवा क्या किसी से करना,
जब तक है सहारा मुझको श्याम धनि तेरा,
कोई बांक नि बानका कर सकता मेरा,
मेरी पहुँच बहुत है ऊँची || Nidhi Sahil || Khatu Shyam Bhajan 2018 || Meri Pahuch Bahut Hai Unchi
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के खाटू वाले श्याम के प्रति ऐसी अटूट श्रद्धा है, जो मन को उनकी कृपा का गर्व महसूस कराती है। यह भाव है कि सांवरे की किरपा से पहुँच इतनी ऊँची है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नाम उनके सामने फीका पड़ जाता है। श्याम धणी सेठों का सेठ है, जिसका कोई सानी नहीं, और उनके सहारे कोई भी मुश्किल मन को डिगा नहीं सकती।
जब सांवरा साथ है, तो सुख और चैन की नींद आती है। न चिंता, न फिक्र, न उदासी पास फटकती है, जैसे कोई साये की तरह हर पल रक्षा करता हो। यह विश्वास है कि श्रीकृष्णजी का साथ जन्मों-जन्मों का रिश्ता है, जो कभी दूर नहीं होता। वह चाहें पास बुलाएं या दूर बिठाएं, मन और दिल में हमेशा बसे रहते हैं।
Song : Meri Pahuch Bahut Hai Unchi
Singer : Nidhi Sahil
Music : MM Brothers
Lyrics : Pradeep Sahil
यह भजन भी देखिये